0

5 दिनों में 5 जनपद पंचायतों में लगेंगे कृत्रिम अंग: राजगढ़ में दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए शिविर; सहायक उपकरण भी मिलेंगे – rajgarh (MP) News

राजगढ़ जिले में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से एडिप और वयोश्री योजना के तहत विशेष परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय कृत्रिम अंग निर्

.

कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में 18 से 22 फरवरी 2025 तक जिले की पांच जनपद पंचायतों में शिविर लगेंगे। शिविरों का कार्यक्रम इस प्रकार है – 18 फरवरी को ब्यावरा, 19 को सारंगपुर, 20 को खिलचीपुर, 21 को राजगढ़ और 22 फरवरी को जीरापुर में शिविर आयोजित होंगे।

जरूरत के अनुसार उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे विशेषज्ञों की टीम द्वारा लाभार्थियों का परीक्षण कर उनकी जरूरत के अनुसार उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। विभाग का लक्ष्य है कि जिले के हर दिव्यांग और वृद्धजन को इस योजना का लाभ मिले, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। इच्छुक लाभार्थियों को आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि है), आय प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि पर शिविर में पहुंचना होगा।

#दन #म #जनपद #पचयत #म #लगग #कतरम #अग #रजगढ #म #दवयग #और #बजरग #क #लए #शवर #सहयक #उपकरण #भ #मलग #rajgarh #News
#दन #म #जनपद #पचयत #म #लगग #कतरम #अग #रजगढ #म #दवयग #और #बजरग #क #लए #शवर #सहयक #उपकरण #भ #मलग #rajgarh #News

Source link