लसूड़िया इलाके की एक सॉफ्टवेयर कंपनी का मालिक बड़वाह से लापता हो गया। उसकी मंगेतर ने बड़वाह थाने पर गुमशुदगी दर्ज करवाई है।
.
पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। बड़वाह पुलिस ने 13 नवंबर को लसूड़िया के अंसल टाउनशिप में रहने वाले रामकुमार सिंह(35) पिता वैधनाथ सिंह की गुमशुदगी का केस दर्ज किया है। वह इंदौर में बी रेडिकल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पार्टनरशिप में सॉफ्टवेयर कंपनी चलाता है।
उसकी मंगेतर अदिति उपाध्याय ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। दोनों की फरवरी में शादी होने वाली है। अदिति ने बताया कि रामकुमार अपनी कार से अपने दोस्त धर्मेंद्र पंवार, सचिन पिसे, अरविंद शर्मा और सारिका पिसे के साथ श्री करपातरी कल्याणी आश्रम नावघाटखेड़ी बड़वाह में 12 नवंबर को तुलसी विवाह में शामिल होने गया था। अगले दिन से वह लापता है। रामकुमार पिछले कई साल से आश्रम से जुड़ा हुआ है। वह अकसर आश्रम पर आता रहता था।
बड़वाह थाना प्रभारी बलराम राठौर ने बताया कि मोबाइल बंद है, सीसीटीवी फुटेज जांचें जा रहे हैं। गोताखोरों को भी अलर्ट किया गया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fno-clue-even-after-5-days-133983131.html
#दन #बद #भ #सरग #नह #सफटवयर #कपन #क #मलक #लपत #चर #दसत #क #सथ #बडवह #गय #थ #Indore #News