0

5 महीने में मजदूर बना करोड़पति, नीलामी में 32 कैरेट का हीरा 2 करोड़ 21 लाख रुपये में बिका

पन्ना जिले में आयोजित हीरे की तीन दिनी नीलामी में 32.80 कैरेट का हीरा 2 करोड़ 21 लाख रुपये में बिक गया। यह हीरा पन्ना के कारोबारी सत्येंद्र जड़िया ने खरीदा। 102 कारोबारियों ने नीलामी में हिस्सा लिया, और यह हीरा सबसे ऊंची कीमत पर बिका।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Fri, 06 Dec 2024 10:27:16 PM (IST)

Updated Date: Fri, 06 Dec 2024 10:30:14 PM (IST)

नीलामी में 102 हीरा कारोबारी शामिल हुए थे।

HighLights

  1. शुक्रवार को 98.2 कैरेट के 25 थान नीलामी में रखे गए थे
  2. पन्ना में 32.80 कैरेट का हीरा 2.21 करोड़ रुपये में बिका
  3. सत्येंद्र जड़िया ने खरीदी सबसे बड़ी कीमत वाला हीरा

नईदुनिया प्रतिनिधि, पन्ना : मप्र के पन्ना जिले के शासकीय कार्यालय में चल रही हीरों की तीन दिनी नीलामी पूरी हो गई। अंतिम दिन शुक्रवार को पन्ना के ही हीरा कारोबारी सत्येंद्र जड़िया ने 32.80 कैरेट का जैम क्वालिटी का हीरा 2 करोड़ 21 लाख 72 हजार 800 रुपये में खरीद लिया। कारोबारियों के लिए यह हीरा आकर्षण का केंद्र था और यही कारण रहा कि यह हीरा हाथों-हाथ उच्च दर पर बिक गया।

नीलामी में 102 हीरा कारोबारी शामिल हुए थे। बुधवार को 19.22 कैरेट का हीरा सूरत के कारोबारी ने 93 लाख 79 हजार रुपये में खरीदा था। गुरुवार को प्रतिस्पर्धा के बीच 16.10 कैरेट का हीरा 97 लाख 56 हजार 600 रुपये में सूरत के कारोबारी ने खरीदा था। यह तीनों हीरे ही सर्वाधिक कैरेट के लिए थे।

एक कैरेट की सर्वाधिक ऊंची रही कीमत

शुक्रवार को 98.2 कैरेट के 25 थान नीलामी में रखे गए थे। कारोबारियों ने रुचि दिखाते हुए 24 थान और 97.45 कैरेट के हीरे दो करोड़ 80 लाख 18 हजार 13 रुपये में खरीद लिए। 32.80 कैरेट के हीरे का आकर्षण इतना रहा कि सुबह नौ से लेकर दोपहर एक बजे तक कारोबारियों ने स्कैनर और लैंस के जरिए इसे परखा।

naidunia_image

खनिज अधिकारी रवि पटेल के मुताबिक छह लाख 76 हजार रुपये प्रति कैरेट के भाव से 32.80 कैरेट का हीरा अब तक के सर्वाधिक ऊंचे भाव से बिका है। एक कैरेट की इतनी दर पन्ना के हीरों के इतिहास में कभी नहीं देखी गई।

नौ महीने की मेहनत ने बदला दिन

हीराधारक स्वामीदीन पाल पेशे से मजदूर हैं। शुक्रवार को उनके हीरे की इतनी ऊंची कीमत मिलने से वे बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि अब वे मजदूर नहीं, मालिक बन गए हैं। नौ माह पहले फरवरी में निजी खेत में पट्टा स्वीकृत कराया था। सिर्फ पांच माह की मेहनत में जुलाई माह में उन्हें यह हीरा मिल गया।

स्वामीदीन पाल बताते हैं कि परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय है। परिवार का संचालन करने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा था। अब किस्मत ने साथ दिया और छप्पर फाड़ के पैसा मिल गया है। अपने परिवार का पालन पोषण करते हुए खेती के लिए कुछ जमीन खरीदूंगा और बच्चों के भविष्य में इस पैसे का उपयोग करूंगा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fpanna-panna-dimond-became-millionaire-in-5-months-32-carat-diamond-sold-in-auction-for-rs-2-crore-21-lakh-8371549
#महन #म #मजदर #बन #करडपत #नलम #म #करट #क #हर #करड #लख #रपय #म #बक