0

5 साल की बच्ची से लेकर बुजुर्ग तक हुए शामिल: 44 साल में पहली बार ऐसी एकजुटता एक ही सुर… डॉ. गौर को भारत रत्न मिले – Sagar News

विवेकानंद तिराहे पर फूल माला के सा​थ मानव शृंखला।

महान दानवीर डॉ. हरीसिंह गौर को भारत रत्न दिलाने की 44 साल पुरानी मांग को लेकर सोमवार को शहरवासी हजारों की संख्या में एकजुट हुए। बीते 44 सालों में यह पहली बार है जब एक सा​थ 21 हजार लोगों ने डॉ. गौर को भारत रत्न दिए जाने की मांग एक सुर में उठाई हो। जनप

.

यह काम काफी पहले हो जाना था परंतु अब उसमें और देरी नहीं होना चाहिए। इस मांग को पूरा कराने के लिए सभी ने इसी तरह के प्रयास जारी रखने की बात कही। साथ ही कहा कि इस मांग को लेकर सागर से भोपाल और दिल्ली तक, मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक लगातार मांग उठाई जाएगी। संसद में भी विषय उठेगा। यह मांग जल्द से जल्द पूरी करने की आवाज शहरवासियों ने बुलंद की।

5 साल की बच्ची से लेकर बुजुर्ग तक हुए शामिल डॉ. गौर को भारत रत्न दिलाने की मांग के समर्थन में 5 साल की बच्ची से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हुए। युवा, वयस्क और महिलाओं ने उमंग और उत्साह से सहभागिता की। तीनबत्ती गौर मूर्ति से लेकर विवि स्थित गौर प्रतिमा, राधा तिराहा तक एक सा उत्साह पूरे समय रहा।

मंत्री-विधायक बोले- भारत रत्न के लिए जहां जरूरत पड़ेगी वहां जाएंगे; सांसद, महापौर, कुलपति ने कहा- यह मांग पूरी हो

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा दैनिक भास्कर का यह अद्भुत प्रयास है। आज पूरा सागर, बच्चे से लेकर युवा और बुजुर्ग तक सब लोग सड़क पर हैं। सबकी डॉ. गौर से दिल की भावना जुड़ी है। हमारी मांग है कि डॉ. गौर को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। इस मांग को पूरा करने के लिए जहां-जहां जरूरत होगी, हम लोग वहां जाएंगे।

सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने कहा मैंने जब से संसद में प्रवेश किया है, तब से लगातार एक ही मांग कर रही हूं कि डॉ. गौर को भारत रत्न मिले। मुझे लगता है कि मेरी उस मांग को सशक्त करने की दिशा में सागर की एक बड़ी पहल है। मुझे पूरा यकीन है कि हम सफल होंगे।

नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कहा डाॅ. गौर काे भारत रत्न मिलना ही चाहिए। मैं एक पत्र प्रधानमंत्री और भारत सरकार को लिखूंगा।

विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा डॉ. गौर को भारत रत्न दिलाने की मांग को लेकर सागर वासियों ने आज इतिहास रचा है। साथ ही बता दिया है कि वे इस मांग को पूरा कराने पूरी तरह से एकजुट हैं। इस मांग को लेकर जल्दी ही सभी जनप्रतिनिधियों और मुख्यमंत्री की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल भी दिल्ली जाकर मिलेगा। जिससे यह मांग पूरी हो सके।

महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कहा ऐसा लग रहा है मानो पूरा सागर ही उमड़ पड़ा हो। मैं भी मांग करती हूं कि डॉ. गौर को भारत रत्न जल्द से जल्द दिया जाए। इस संबंध में हम नगर निगम से एक और प्रस्ताव पारित कर नगर निगम के सभी 48 पार्षदों के साथ दिल्ली जाकर भारत सरकार के समक्ष भी यह मांग रखेंगे।

कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि डॉ. गौर को भारत रत्न मिलना ही चाहिए। उनके संघर्ष एवं त्याग की मिसाल अन्य कहीं नहीं देखने को मिलता है।

स्वामी विवेकानंद विवि के संस्थापक कुलपति डॉ. अनिल तिवारी ने कहा डॉ. गौर को भारत रत्न के लिए जैसी एकजुटता शहरवासियों ने दिखाई, वह अभूतपूर्व है। यह मांग लगातार जारी रखेंगे, डॉ. गौर को भारत रत्न मिलकर ही रहेगा।

स्कूल शिक्षा विभाग से नोडल अधिकारी डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी ने कहा इस आयोजन से विद्यार्थियों ने डॉ. गौर के संबंध में विस्तार से जाना। उत्साह से सहभागिता की।

तीनबत्ती गौर मूर्ति स्थापना समिति के अध्यक्ष चतुर्भुज सिंह राजपूत ने कहा यह मांग पूरी हो।

भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव ​सिरोठिया ने कहा कि इस मांग को लेकर हम प्रस्ताव सरकार को भेजेंगे।

डीईओ अरविंद जैन ने कहा इस आयोजन में विद्यार्थियों ने स्वेच्छा व उमंग से सहभागिता कर डॉ. गौर के प्रति अपने भाव प्रकट किए।

#सल #क #बचच #स #लकर #बजरग #तक #हए #शमल #सल #म #पहल #बर #ऐस #एकजटत #एक #ह #सर.. #ड #गर #क #भरत #रतन #मल #Sagar #News
#सल #क #बचच #स #लकर #बजरग #तक #हए #शमल #सल #म #पहल #बर #ऐस #एकजटत #एक #ह #सर.. #ड #गर #क #भरत #रतन #मल #Sagar #News

Source link