पन्ना जिले के जरगवां गांव में पांच साल की बच्ची में दूध का पाउडर समझकर चूहा मार दवा खा ली। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गई। बच्ची का नाम दिव्या पिता गौतम लोधी है। घटना बुधवार देर शाम की है।
.
परिवार वालों ने बताया कि दूध पाउडर और चूहा मार पाउडर एक ही जगह रखा था। जब घर के सदस्य काम में व्यस्त थे, तब बच्ची ने गलती से जहरीला पाउडर खा लिया।
बच्ची को लगातार उल्टियां होने लगीं। उसे तत्काल रैपुरा के सरकारी अस्पताल ले गए। हालत में सुधार नहीं होने पर कटनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात में इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने गुरुवार को शव का पंचनामा बनाकर पीएम करवाया। केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#सल #क #मसम #क #जहर #खन #स #मत #दध #पउडर #समझकर #ख #लय #चह #मर #दव #असपतल #म #तड #दम #Katni #News
#सल #क #मसम #क #जहर #खन #स #मत #दध #पउडर #समझकर #ख #लय #चह #मर #दव #असपतल #म #तड #दम #Katni #News
Source link