0

5 साल पहले बदला गया ननि का मछली वाला मोनो पूरे शहर में लगा दिया, शिकायत के बाद निगम पुतवा रहा – Bhopal News

पांच साल पहले नगर निगम का मोनो बदला गया था। दो मछली और अशोक चक्र वाले इस मोनो के स्थान पर राजाभोज के चित्र वाले मोनो का उपयोग किया जाता है। लेकिन रविवार को पुराने मोनो का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। वार्ड 21 की पार्षद विनीता सोनी की ओर से इस

.

पार्षद सोनी ने बताया कि शहर में जगह-जगह लगाई गई गेंट्री पर जिस तरफ दिशा सूचक हैं उसके कोने पर पुराना मोनो लगाया गया है। व्यापम चौराहा, पुलिस कंट्रोल रूम, राजभवन, रोशनपुरा, पॉली​टेक्निक चौराहा और कमला पार्क के साथ अन्य स्थानों पर लगी गेंट्री पर पुराना मोनो लगाया गया है। पार्षद सोनी की शिकायत के आधार पर महापौर राय ने नगर निगम अमले को सूचित किया। ऐसे में निगम की ओर से इन मोनो को पुतवाया जा रहा है।

गौरतलब है कि मोनो बदलने का निर्णय तत्कालीन महापौर आलोक शर्मा की परिषद में लिया गया ​था। पूर्व महापौर शर्मा ने दो मछली वाले मोनो को नवाबी कालखंड का एक धब्बा कहा था। हैदराबाद निजाम ने भोपाल रियासत को यह चिह्न दिया था। जबकि, तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर (अब दिवंगत) ने इसे नवाबी पहचान मिटाने का षडयंत्र करार दिया था।

#सल #पहल #बदल #गय #नन #क #मछल #वल #मन #पर #शहर #म #लग #दय #शकयत #क #बद #नगम #पतव #रह #Bhopal #News
#सल #पहल #बदल #गय #नन #क #मछल #वल #मन #पर #शहर #म #लग #दय #शकयत #क #बद #नगम #पतव #रह #Bhopal #News

Source link