0

5 साल में 80 लाख MSME यूनिट स्थापना का टारगेट: अब तक 14.39 लाख रजिस्टर्ड, 75 लाख से ज्यादा को रोजगार का दावा – Bhopal News

मोहन सरकार 5 सालों में मध्यप्रदेश में 80 लाख एमएसएमई यूनिट्स रजिस्टर्ड कराने की प्लानिंग में जुटी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप इसके लिए माइक्रो प्लानिंग कर रहे हैं। अभी प्रदेश में 14.39 लाख एमएसएमई यूनि

.

14.39 लाख यूनिट्स से 75.10 लाख रोजगार का दावा

प्रदेश में दर्ज 14 लाख 39 हजार सूक्ष्म, मध्यम और लघु उद्योग संचालित हैं। सरकार का दावा है कि इन उद्यमों से प्रदेश में 75 लाख 10 हजार व्यक्ति‌यों को रोजगार दिया गया है। इन इकाइयों में 48 हजार 710 करोड़ का निवेश हुआ है जिससे मध्यप्रदेश में बेरोजगारी दर को कम करने में मदद मिली है और एमएसएमई विभाग की बड़ी भूमिका सामने आई है।

40 से 60 प्रतिशत तक प्रोत्साहन अनुदान देती है सरकार

मध्यप्रदेश सरकार की ओर से एमएसएमई प्रोत्साहन योजना में एमएसएमई यूनिट्स को 40 प्रतिशत अनुदान तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को 60 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है।

  • प्रोत्साहन योजना में वर्ष 2021-22 में 463 यूनिट्स को दिया अनुदान
  • वर्ष 2022-23 में 483 को मिला अनुदान
  • वर्ष 2023-24 में 774 इकाईयों को लाभ दिया गया
  • चालू वित्त वर्ष में अब तक 616 यूनिट्स के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

सीएम के प्लान पर एक्शन में जुटे एमएसएमई मंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एमएसएमई मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप से कहा है कि आसानी से रोजगार देने वाली सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम इकाइयों का प्रदेश में प्लान के आधार पर विकास करें और अगले 5 वर्ष में 70 से 80 लाख एमएसएमई स्थापना का लक्ष्य लेकर कार्ययोजना बनायें। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को सहयोग करने के साथ इनका बड़े उद्योगों में संवर्धन कराने के लिए भी योजनाओं के माध्यम से सहायता करती है। प्रदेश में सतत् रूप से इन उद्यमों के लिए औद्योगिक क्षेत्रों का प्रबंधन और विकास किया जा रहा है।

यह है सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग का क्राइटेरिया

शासन की नीति अनुसार संयंत्र एवं मशीनरी अथवा उद्योग में एक करोड़ रुपये के निवेश तथा 5 करोड़ रुपये तक के वार्षिक टर्न ओवर को सूक्ष्म, 10 करोड़ रुपये तक के निवेश और 50 करोड़ रुपये तक के टर्न ओवर को लघु और 50 करोड़ तक के निवेश और 250 करोड़ रुपए के टर्न-ओवर को मध्यम उद्यम के दायरे में रखा गया है।

साल दर साल ऐसे रजिस्टर्ड हुईं एमएसएमई यूनिट्स

वर्ष 2020-21 में 1 लाख 11 हजार 716 एमएसएमई यूनिट्स

वर्ष 2021-22 में 2 लाख 45 हजार 341 एमएसएमई यूनिट्स

वर्ष 2022-23 में 3 लाख 60 हजार 442 एमएसएमई यूनिट्स

वित्त वर्ष 2023-24 में 4 लाख 57 हजार 499 एमएसएमई यूनिट्स

#सल #म #लख #MSME #यनट #सथपन #क #टरगट #अब #तक #लख #रजसटरड #लख #स #जयद #क #रजगर #क #दव #Bhopal #News
#सल #म #लख #MSME #यनट #सथपन #क #टरगट #अब #तक #लख #रजसटरड #लख #स #जयद #क #रजगर #क #दव #Bhopal #News

Source link