इंदौर की मल्हारगंज पुलिस ने 50 पैसे के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। वह प्रेमिका के किराए के घर में छुपा था, जो एक पुलिसकर्मी का ही है। बचने के लिए बदमाश दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया, इसमें उसका पैर टूट गया।
By Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 05 Dec 2024 08:24:52 AM (IST)
Updated Date: Thu, 05 Dec 2024 08:35:19 AM (IST)
HighLights
- अनिल दीक्षित हत्याकांड में आरोपित है ये बदमाश।
- जमानत पर छूटने के बाद गवाहों को धमका रहा था।
- गवाह की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की थी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। चर्चित अनिल दीक्षित हत्याकांड के आरोपित को मल्हारगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी गिरफ्तारी पर 50 पैसे का इनाम घोषित किया गया था। वह प्रेमिका के घर में फरारी काट रहा था।
उसने पुलिसकर्मियों को चकमा देने के लिए दूसरी मंजिल की खिड़की से छलांग लगा दी। इससे उसका दायां पैर टूट गया है। डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना के मुताबिक आरोपित सौरभ उर्फ बिट्टू पुत्र सुभाष गौड़ निवासी कृष्णबाग कालोनी (एरोड्रम) है।
आरोपित ने दो वर्ष पूर्व मल्हारगंज थाना क्षेत्र के गुंडे अनिल दीक्षित की न्यायनगर (हीरानगर) में गोली मारकर हत्या कर दी थी। जमानत पर छूटने के बाद आरोपित गवाहों को समझौता करने के लिए धमका रहा था। पुलिस ने गवाह विक्की की शिकायत पर उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की और गिरफ्तारी पर 50 पैसे का इनाम घषित कर जगह-जगह पोस्टर चस्पा करवाए थे।
खिड़की से नीचे छलांग लगा दी
मंगलवार रात पुलिस ने गांधीनगर क्षेत्र में समर्थ ड्रीम कॉलोनी में एक पुलिसकर्मी के घर में दबिश देकर बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया। सराफा थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी ने उक्त मकान युवक-युवतियों को किराये पर दे रखा था। आरोपित एक युवती के घर में फरारी काट रहा था।
पुलिसकर्मियों को देखकर उसने दूसरी मंजिल की खिड़की से नीचे छलांग लगा दी। टीआई शिव रघुवंशी के मुताबिक उसका दायां पैर टूट गया। पुलिस फरारी में मदद करने वालों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस युवती से भी पूछताछ कर रही है। टीआई के मुताबिक बिट्टू पर हत्या, धमकी सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
इनाम बांटने पर फंसा पेंच
गुंडे को पकड़ने पर 50 पैसे का इनाम था, ऐसे में जिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ा है, उनके बीच इनाम की राशि कैसे बटेगी इस पर पेंच फंस गया है। दरअसल पहले पुलिस बदमाशों पर बड़ा इनाम रखती थी तो वे रंगदारी करने लगते थे। ऐसे में इस बार पुलिस ने बदमाश पर 50 पैसे का इनाम रखा था।
प्रोफाइलिंग : ‘तांडव-मस्तानों की टोली’ की कुंडली बनाई
पुलिस ने उन आपराधिक तत्वों की कुंडली बनाई है, जो इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय हैं और रील बनाकर अपलोड करते हैं। पुलिस उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल कर कार्रवाई कर रही है। कमेंट और लाइक करने वालों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।
डीसीपी के मुताबिक पहली सूची में तांडव गैंग, मस्तानों की टोली, अनिल दीक्षित गैंग, हर हर महादेव, महादेव के दीवानों की इंटरनेट मीडिया प्रोफाइलिंग की गई है। आईडी में साठ फीट रोड, कालानी नगर, छोटा बांगड़दा क्षेत्र के कई युवा हैं, जो नशा और हथियारों के साथ वीडियो बनाते हैं। रील बनाकर एक-दूसरे को धमकी भी देते हैं।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-news-police-arrested-a-criminal-with-a-reward-of-50-paise-now-there-is-a-problem-in-distributing-the-reward-8371275
#पस #क #इनम #बदमश #गज #हकर #गरलफरड #क #घर #कट #रह #थ #फरर #जनहन #पकड #उनम #इनम #क #रश #बटन #पर #फस #पच