0

50 लाख की जमीन से आई थी दोस्ती में दरार: रजिस्ट्री के समय प्रॉपर्टी डीलर के सीने-पीठ में उतारीं 6 गोलियां; बोला- गद्दारी की – Gwalior News

ग्वालियर में 13 दिन पहले हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की वजह सामने आ गई है। हत्या की जड़ एक जमीन है। शहर के भिंड हाईवे पर इस जमीन का एग्रीमेंट करने से पहले तक हत्या का आरोपी और प्रॉपर्टी डीलर गहरे दोस्त हुआ करते थे।

.

आरोपी पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया खुद भी प्रॉपर्टी डीलर है। उसने प्रॉपर्टी डीलर दोस्त सुनील सिंह गुर्जर के नाम से इस जमीन को खरीदने का एग्रीमेंट कराया था। कुछ दिन जमीन की डील होल्ड पर रही, लेकिन सुनील ने हाल ही में इसे किसी और को 50 लाख रुपए में बेच दिया। इसके बाद से ही दोनों दोस्तों के बीच दुश्मनी ठन गई थी।

11 नवंबर की शाम 5 बजे जब रजिस्ट्रार ऑफिस में जमीन की रजिस्ट्री हो रही थी, तभी यहां से 10 किलोमीटर दूर ग्वालियर – भिंड रोड पर सुनील पर उसका दोस्त पुष्पेंद्र लाइसेंसी राइफल से गोलियां बरसा रहा था। पूरी 6 गोली उसने उनके सीने और पीठ में उतार दी थीं। अपराध की गंभीरता को ऐसे भी समझ सकते है कि इसके दो मुख्य आरोपी पर सिर्फ 5 दिन में 30-30 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया था।

प्रॉपर्टी डीलर सुनील सिंह गुर्जर की 11 नवंबर की शाम हत्या कर दी गई थी।

करोड़ों में थी कीमत, 50 लाख में बेचा दो दिन पहले पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रॉपर्टी डीलर पुष्पेंद्र भदौरिया को भिंड में उसके रिश्तेदार के घर के पास से गिरफ्तार किया है। राइफल भी जब्त कर ली है। पूछताछ में पुष्पेंद्र ने पुलिस को बताया कि जमीन और 50 लाख रुपए के विवाद पर उसने हत्या की।

आरोपी ने बताया कि वह और सुनील साथ में ही प्रॉपर्टी खरीदने – बेचने का काम करते थे। हमारे बीच अच्छी दोस्ती थी, लेकिन सुनील ने गद्दारी की। हाईवे पर एक विवादित जमीन का हमने एग्रीमेंट किया था। एग्रीमेंट सुनील के नाम पर किया गया था। सोचा था कि विवाद निपटाने के बाद डेढ़ से दो करोड़ में जमीन बेचेंगे। सुनील ने यह जमीन 50 लाख रुपए में किसी दूसरे को बेच दी। जमीन का सौदा करते समय उसने मुझसे पूछा भी नहीं था। जब 50 लाख रुपए में से अपना हिस्सा मांगा, तो उसने आना-कानी की। हमारी कहासुनी भी इस बात पर हो गई थी।

जिस समय रजिस्ट्री, उसी समय की हत्या पुलिस ने बताया कि 11 नवंबर को विवादित जमीन की रजिस्ट्री हुई थी। रजिस्ट्रार कार्यालय में 11 नवंबर की शाम जब रजिस्ट्री हो रही थी, इसी बीच यहां से 10 किलामीटर दूर महाराजपुरा के ग्लोरी विला सरकारी मल्टी के पास पुष्पेंद्र ने सुनील को मिलने बुलाया। सुनील अपनी गाड़ी से उतरे, तभी दोनों में इस लेनदेन पर विवाद हुआ। पुष्पेंद्र ने उनकी हत्या कर दी।

गुस्सा इतना कि ट्रिगर से नहीं हटी अंगुली सुनील को लेकर पुष्पेंद्र के मन में इतना गुस्सा भर गया था कि जब वह उसको गोलियां मार रहा था, तो उसकी अंगुली ट्रिगर से हटी नहीं। एक के बाद एक पूरी 6 गोलियां मार दीं। पहली दो गोली पीठ में लगीं, चार गोली जमीन पर गिरने के बाद सीने पर मारी गई थीं। इस मामले में पुष्पेंद्र के अलावा राहुल भदौरिया, देवेंद्र भदौरिया, भोलू भदौरिया व दो से तीन अन्य पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

अब तक तीन हत्या आरोपी पकड़े जा चुके इस हत्याकांड में पुलिस ने 13 दिन में तीन हत्या आरोपियों को पकड़ा है। हत्या का मास्टर माइंड और मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र भदौरिया को एक दिन पहले भिंड से राइफल सहित गिरफ्तार किया है, जबकि उसके भाई राहुल भदौरिया को हत्या के 6 दिन बाद कानपुर (उत्तर प्रदेश) से पकड़ा जा चुका है। इसके बाद देवेंद्र भदौरिया भी भिंड से ही पुलिस के हाथ लगा था। अब भोला उर्फ भोलू भदौरिया व अन्य की तलाश की जा रही है।

एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है-

QuoteImage

हत्या की वजह जमीन और इसकी खरीद-फरोख्त के बाद लेनदेन था। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

QuoteImage

घटना से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

प्रॉपर्टी कारोबारी की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या

#लख #क #जमन #स #आई #थ #दसत #म #दरर #रजसटर #क #समय #परपरट #डलर #क #सनपठ #म #उतर #गलय #बल #गददर #क #Gwalior #News
#लख #क #जमन #स #आई #थ #दसत #म #दरर #रजसटर #क #समय #परपरट #डलर #क #सनपठ #म #उतर #गलय #बल #गददर #क #Gwalior #News

Source link