0

50 साल की प्लानिंग: रानी सराय से हटेंगे पुलिस दफ्तर, वीआईपी रोड पर शिफ्ट होंगे तीनों डीसीपी ऑफिस – Indore News

लंबे समय से पुलिस विभाग की पहचान रहा रानी सराय (पुराना पुलिस कंट्रोल रूम) का ऑफिस जल्द रीगल तिराहे से वीआईपी रोड पर शिफ्ट होगा। मुख्यालय ने वहां मौजूद सहकारी प्रशिक्षण केंद्र की 4 एकड़ जमीन मांगी है। इसके पास ही बटालियन की 1 एकड़ जमीन भी है। यहां तीन

.

अगले 50 साल की जनसंख्या, अपराधों और पुलिस फोर्स को देखते हुए विभाग ने जिला योजना समिति के साथ बड़ी प्लानिंग की है। इसके तहत साइबर अपराधों के रोकने के लिए पश्चिम इंदौर में नया थाना बनाया जाएगा। वहीं, 2028 सिंहस्थ के लिए उज्जैन रोड पर इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर भी बनने वाला है। अभी पुलिस के 35 थाने हैं, जो बढ़कर 50 हो जाएंगे। इसके लिए पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में 20 जगह जमीनें मांगी है। समीति के हस्तक्षेप से अधिकांश पर जगहों के लिए सहमती बन चुकी है।

संवेदनशील इलाके होंगे कनेक्ट वीआईपी रोड से तीन संवेदनशील इलाके जोन-4 का चंदन नगर और जोन-1 के मल्हारगंज और सदर बाजार कनेक्ट होंगे। इसलिए यहां जोन-1 डीसीपी, बाणगंगा के नजदीक होने से जोन-3 डीसीपी और क्राइम ब्रांच डीसीपी के दफ्तर होंगे। यहीं से वीआईपी मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी।

ये जगह मांगी पुलिस ने

  • इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के लिए उज्जैन रोड पर {डीआरपी लाइन के लिए जूनी इंदौर कस्बे में
  • विजय नगर थाने के लिए कबीट खेड़ी में {रोबोट चौराहा यातायात नियंत्रण केंद्र के लिए खजराना में
  • खजराना पुलिस लाइन के लिए ग्राम खजराना में {पुलिस लाइन और थाने के लिए राऊ या बायपास पर।
  • यातायात नियंत्रण केंद्र के लिए पीपल्याहाना, रिंग रोड के साथ ही धरमपुरी और लसूड़िया मोरी में।
  • थाने और पुलिस लाइन के लिए धार रोड पर ग्राम बांक में।
  • लवकुश चौराहा थाने के लिए भंवरासला में। {महालक्ष्मी नगर नए थाने के लिए निपानिया में।

यह भविष्य की प्लानिंग हमने 20 से ज्यादा जगहों पर जमीनें मांगी है। मेट्रो की बाधा और भविष्य को देखते हुए यह प्लानिंग की गई है। परमिशन आते ही निर्माण शुरू हो जाएंगे। –मनोज श्रीवास्तव, एडिशनल पुलिस कमिशनर, मुख्यालय

साइबर का नया थाना सलका खेड़ी में बनाने की योजना अभी इंदौर पुलिस के पास एक भी साइबर थाना नहीं है। डिजिटल अरेस्ट सहित अन्य साइबर अपराधों को रोकने के लिए पुलिस पश्चिम इंदौर में एक साइबर थाना बनाने वाली है। इसे सलका खेडी (मल्हारगंज) में बनाना प्रस्तावित है। बेटमा और चंदन नगर थाने के बीच की दूरी काफी दूर होने से बांक में नया थाना बनेगा। बाणगंगा इलाका बड़ा होने से लवकुश चौराहे पर नया थाना प्रस्तावित है। लसूड़िया, खजराना और विजय नगर का हिस्सा तोड़कर महालक्ष्मी नगर को नया थाना बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

#सल #क #पलनग #रन #सरय #स #हटग #पलस #दफतर #वआईप #रड #पर #शफट #हग #तन #डसप #ऑफस #Indore #News
#सल #क #पलनग #रन #सरय #स #हटग #पलस #दफतर #वआईप #रड #पर #शफट #हग #तन #डसप #ऑफस #Indore #News

Source link