34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है। फिल्म ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही यह साल 2025 में पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने रिलीज के सिर्फ 23 दिनों में यह आंकड़ा हासिल किया है। जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 691 करोड़ की कमाई की।
500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई छावा
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ‘छावा’ के हिंदी वर्जन ने 503.3 करोड़ रुपए कमाए। जबकि तेलुगु के डब वर्जन ने 5.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके बाद इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 509.05 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है।
22वें दिन फिल्म ने 6.30 करोड़ की कमाई की
फिल्म के 22वें दिन शुक्रवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए छावा के लेटेस्ट कलेक्शन की जानकारी दी। उनके मुताबिक, शुक्रवार यानी 22वें दिन फिल्म ने 6.30 करोड़ की कमाई की। जिसके बाद भारत में छावा का कलेक्शन 502.70 करोड़ रुपए हो गया।

शाहरुख की फिल्म पठान-जवान को पछाड़ सकती है छावा
इसके साथ ही छावा उन फिल्मों में शुमार हो चुकी है, जिन्होंने भारत में 500 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इस लिस्ट में ‘पुष्पा 2’ (हिंदी वर्जन), ‘जवान’, ‘स्त्री 2’, ‘गदर 2’, ‘पठान’, ‘बाहुबली 2’ (हिंदी वर्जन) और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ जैसी फिल्में शामिल हैं। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा को 7 मार्च को तेलुगु भाषा में भी सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। पहले दिन फिल्म ने 2.63 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

अब छावा धीरे-धीरे शाहरुख खान की जवान-पठान, श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की स्त्री 2 और रणबीर कपूर की एनिमल जैसी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर आगे बढ़ रही है।
पीएम मोदी भी कर चुके हैं फिल्म की तारीफ
फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विक्की की फिल्म छावा की तारीफ की थी। नई दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में बोलते हुए पीएम ने मराठी और हिंदी सिनेमा दोनों में महाराष्ट्र के योगदान की सराहना की।
पीएम मोदी ने कहा था- इन दिनों तो, छावा की धूम मची हुई है।

नई दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में पीएम ने फिल्म छावा की तारीफ की थी।
ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में थी छावा
फिल्म छावा को लेकर विवाद भी हुए हैं। फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज हुआ था। इस ट्रेलर में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले विक्की कौशल को डांस करते दिखाया गया, जिससे कई लोग भड़क गए थे। इस मुद्दे पर पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे छत्रपति ने नाराजगी जाहिर कर कहा था कि छत्रपति संभाजी महाराज को डांस करते हुए दिखाना बेहद गलत है। उन्हें लेजिम बजाते दिखाना फिर भी ठीक है, लेकिन उन्हें नाचते दिखाया गया है।

तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोप
फिल्म मेकर्स पर इतिहास से जुड़े तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप भी लगाया गया था। आरोप था कि फिल्म छावा में गणोजी और कान्होजी नाम के दो किरदारों को गलत तरीके से पेश किया गया है। गणोजी और कान्होजी, संभाजी महाराज को धोखा देकर औरंगजेब के साथ मिलते दिखाए गए हैं। जिसको लेकर गणोजी शिर्के और कान्होजी शिर्के के वंशजों ने फिल्म का विरोध किया है।

डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर, शिर्के परिवार के वंशजों से मिले।
डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने माफी मांगी थी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने नोटिस मिलने के बाद शिर्के परिवार के वंशजों में से एक, भूषण शिर्के से मुलाकात की। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि हमने फिल्म में इतिहास से जुड़े तथ्यों का काफी ध्यान रखा है। गणोजी और कान्होजी के गांव के नाम का जिक्र भी नहीं किया गया है।
डायरेक्टर ने कहा- हमारा इरादा शिर्के परिवार को ठेस पहुंचाने का नहीं था। अगर फिल्म ‘छावा’ से कोई भी परेशानी हुई है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।

विक्की कौशल के साथ फिल्म में अक्षय खन्ना और डायना पेंटी समेत कई कलाकार।
14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म
फिल्म छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसुबाई के किरदार में हैं। ये फिल्म राइटर शिवाजी सावंत की नॉवेल छावा का एडॉप्टेशन है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जबकि इसे मैडॉक फिल्म और दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है। विक्की और रश्मिका के अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा, डायना पेंटी भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
Source link
#करड #क #कलब #म #शमल #हई #छव #मरच #क #तलग #भष #म #रलज #हई #थ #टरलर #जर #हन #क #बद #ववद #म #थ #फलम
2025-03-09 11:29:55
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fchhava-joined-the-500-crore-club-134613528.html