×
57 की उम्र में दोबारा पिता बनेंगे अरबाज खान:  पत्नी शूरा की प्रेग्नेंसी की कन्फर्म, बोले- थोड़ी घबराहट है, लेकिन नई जिम्मेदारी के लिए तैयार हूं

57 की उम्र में दोबारा पिता बनेंगे अरबाज खान: पत्नी शूरा की प्रेग्नेंसी की कन्फर्म, बोले- थोड़ी घबराहट है, लेकिन नई जिम्मेदारी के लिए तैयार हूं

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं। हालांकि परिवार की ओर से किसी ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। अब अरबाज खान ने इन खबरों की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी शूरा प्रेग्नेंट हैं और वह 57 साल की उम्र में दोबारा पिता बनने वाले हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी शेयर किया कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं।

ईटाइम्स से बातचीत में अरबाज ने शूरा की प्रेग्नेंसी की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हां यह सच है। मैं इससे इनकार नहीं कर रहा हूं क्योंकि अभी सब इस बारे में जानते हैं। मेरा परिवार इसके बारे में जानता है। लोगों को इसके बारे में पता चल गया है और यह ठीक है। यह काफी क्लियर भी दिखने लगा है।’

अरबाज ने आगे कहा, ‘यह हम दोनों की जिंदगी का बहुत ही रोमांचक समय है। हम खुश हैं और काफी एक्साइटेड हैं। हम इस नए जीवन का स्वागत करने जा रहे हैं।’ फिर से पिता बनने की बात करते हुए अरबाज ने कहा, ‘हर किसी को थोड़ी घबराहट होती है। कोई भी इंसान नर्वस महसूस करता है। मैं भी अब लंबे समय बाद फिर से पिता बनने जा रहा हूं। यह मेरे लिए एक बिल्कुल नया एहसास है। मैं उत्साहित हूं, खुश हूं और इस पल का इंतजार कर रहा हूं। यह मुझे एक नई तरह की खुशी और जिम्मेदारी का एहसास दिला रहा है। और मुझे यह बहुत अच्छा लग रहा है।’

अरबाज ने कहा कि वह ऐसे पिता बनना चाहते हैं जो अपने बच्चे के साथ रहें और उसका साथ दें। उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चे का ध्यान रखना, उसे प्यार देना और उसकी ज़रूरत की हर चीज़ पूरी करने की कोशिश करना चाहते हैं।

हॉस्पिटल विजिट से भी बढ़ी थीं अटकलें

कुछ दिनों पहले शूरा को एक हॉस्पिटल में देखा गया था, जिसके बाद से ही ये अटकलें और तेज हो गई थीं। अरबाज और शूरा ने दिसंबर 2023 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। बता दें,अरबाज की पहली शादी मलाइका अरोड़ा के साथ हुई थी। दोनों का एक बेटा है, अरहान, जिसकी उम्र 22 साल है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#क #उमर #म #दबर #पत #बनग #अरबज #खन #पतन #शर #क #परगनस #क #कनफरम #बल #थड #घबरहट #ह #लकन #नई #जममदर #क #लए #तयर #ह

Post Comment