0

6 जनवरी को मनेगा गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व: आज गुरु के पंच प्यारों के साथ गुरु ग्रंथ साहिब की शोभायात्रा निकाली – Balaghat (Madhya Pradesh) News

सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह महाराज का प्रकाश पर्व 6 जनवरी को मनाया जाएगा। इसी कड़ी में 2 जनवरी को नगर कीर्तन गुरुद्वारे से निकाला गया। इसमें गुरु के पंच प्यारों के साथ गुरु ग्रंथ साहिब की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओं

.

बता दें कि विगत दिनों से नगर में प्रभातफेरी निकाली जा रही थी। साथ ही प्रकाश पर्व के विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जिसके तहत 3 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह महाराज की जीवनी पर बच्चों का कार्यक्रम, 4 जनवरी को श्री अखंड पाठ साहिब जी की आरंभता, 5 जनवरी को कीर्तन समागम और 6 जनवरी प्रकाश पर्व मनाया जाएगा।

#जनवर #क #मनग #गर #गवद #सह #क #परकश #परव #आज #गर #क #पच #पयर #क #सथ #गर #गरथ #सहब #क #शभयतर #नकल #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#जनवर #क #मनग #गर #गवद #सह #क #परकश #परव #आज #गर #क #पच #पयर #क #सथ #गर #गरथ #सहब #क #शभयतर #नकल #Balaghat #Madhya #Pradesh #News

Source link