सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले छह माह से फरार था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को इंदौर से पकड़ा है। जिसे सागर लाकर पूछताछ की जा रही है।
.
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली फरियादिया ने 21 मार्च को शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि उसकी नाबालिग 12 वर्षीय बेटी को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। नाबालिग की तलाश शुरू की गई। छानबीन के दौरान 12 जून को ग्राम किल्लाई मरघटा के पास से नाबालिग को दस्तयाब किया गया। अपहर्ता नाबालिग को थाने लाकर बयान लिए गए। डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी राहुल पिता सुकलाल बंसल उम्र 26 साल निवासी कर्द के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया। घटनाक्रम के बाद से आरोपी फरार था। जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी की लोकेशन तलाशने के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। साइबर सेल की मदद ली गई। इसी बीच आरोपी की लोकेशन इंदौर में मिली। लोकेशन मिलते ही पुलिस इंदौर के लिए रवाना हुई। टीम ने इंदौर में कार्रवाई करते हुए बेलोसिटी चौराहा से आरोपी राहुल बंसल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सागर लाया गया। जहां पूछताछ की गई। कार्रवाई टीम में बहेरिया थाना प्रभारी आदिल खान, प्रआर अमर तिवारी, आरक्षक दिनेश कुर्मी, नरेन्द्र रावत, हेमेंद्र आदि शामिल थे।
#मह #स #फरर #दषकरम #क #आरप #इदर #स #गरफतर #सगर #म #वरषय #नबलग #क #अपहरण #कर #दषकरम #कय #थ #इदर #म #छप #बठ #थ #आरप #Sagar #News
#मह #स #फरर #दषकरम #क #आरप #इदर #स #गरफतर #सगर #म #वरषय #नबलग #क #अपहरण #कर #दषकरम #कय #थ #इदर #म #छप #बठ #थ #आरप #Sagar #News
Source link