0

60 करोड़ की जमीन के लिए भाई की हत्या: जमीन के मालिकाना हक को लेकर झगड़े में गोलियां मारकर की थी हत्या – Gwalior News

ग्वालियर में कुछ दिन पहले 60 करोड़ रुपए की जमीन के लिए हुए खूनी संघर्ष में एक की मौत पांच घायल हुए थे। जमीन के विवाद को निपटाने के लिए रिश्तेदारों ने पंचायत बुलाई थी। पंचायत में विवाद हुआ और ताबड़तोड़ फायरिंग कर चचेरे भाई की हत्या और चाचाओं को गोली मा

.

गिरवाई थाना प्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोकुलपुर सत्रह बीघा जमीन के विवाद पर चल रही पंचायत में चचेरे भाई की हत्या और चाचाओं को गोली मारकर घायल करने वाले फरार आरोपी के ससुराल आने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही एएसआई कप्तान सिंह, आरक्षक कमल सिंह, गौरव तोमर, दीपक गुर्जर तथा अन्य पुलिस कर्मियों से शंकरपुर के पास घेराबंदी कराई। जैसे ही रणवीर की नजर पुलिस पर पड़ी, तो पुलिस से बचने के लिए सड़क छोड़कर खेतों के रास्ते उतर गया। हाथ आए आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस भी कच्चे रास्तों पर उतर आई और कुछ ही देर के प्रयास के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने आ गई है और पूछताछ में जुट गई है। इससे पहले पुलिस ने नामजद दिनेश सिंह को हिरासत से लिया था और उसे जेल भेज दिया है। अब इस मामले में एक आरोपी रामू का पकड़ा जाना शेष रह गया है और वह अभी अस्पताल में भर्ती है। यह था मामला गिरवाई थाना क्षेत्र स्थित गोकुलपुरा निवासी हुकुम सिंह यादव का अपने भाई पंचम सिंह यादव से पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। हुकुम सिंह का भाई शिवचरण सिंह यादव गोकुलपुर का पूर्व सरपंच भी रहा है। जमीन का यह विवाद कोर्ट में जा चुका है। विवाद में कोर्ट ने हुकुम सिंह के पक्ष में फैसला किया था। इसके बाद भी दूसरा पक्ष मानने को तैयार नहीं था। प्रशासनिक अधिकारी कई बार सुलह कराने का प्रयास कर चुके थे, लेकिन बात नहीं बन रही थी। बुधवार को कुछ रिश्तेदारों ने दोनों पक्षों की दुश्मनी खत्म करने के लिए पंचायत बुलाकर बातचीत कराने की पहल की थी। तभी वहां रामबरन, दिनेश, रामू ने पिस्टल, माउजर और बंदूक से गोलियां चलाना शुरू कर दिया। बचाव में दूसरे पक्ष ने भी फायरिंग की है। गोलीबारी में हुकुम सिंह के पक्ष से उसके भाई बालमुकुंद सिंह यादव, भाई पूर्व सरपंच शिवचरण सिंह यादव, भतीजा पुरुषोत्तम सिंह यादव, भतीजा धीरज यादव का बेटा गोलियां लगने से घायल हो गए थे। पुलिस का कहना इस मामले में एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने बताया कि जमीन विवाद पर पंचायत में चचेरे भाई की हत्या व चाचाओं को गोली मारने वाले आरोपी को गिरवाई थाना पुलिस ने शंकरपुर के पास से पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

#करड़ #क #जमन #क #लए #भई #क #हतय #जमन #क #मलकन #हक #क #लकर #झगड़ #म #गलय #मरकर #क #थ #हतय #Gwalior #News
#करड़ #क #जमन #क #लए #भई #क #हतय #जमन #क #मलकन #हक #क #लकर #झगड़ #म #गलय #मरकर #क #थ #हतय #Gwalior #News

Source link