0

60 ग्राम से ज्यादा एमडी ड्रग बरामद:इंदौर क्राइम ब्रांच ने युवक-युवती को किया गिरफ्तार; पूछताछ जारी


इंदौर क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग के साथ एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, और वे एक्टिवा में ड्रग छिपाकर ले जा रहे थे। क्राइम ब्रांच को पूर्व में पकड़े गए आरोपियों से इन दोनों की जानकारी मिली थी। क्राइम ब्रांच ने अनवर (पुत्र भूरेखान), निवासी चूडी बाखल देवास, और प्रीति (पत्नी सुनिल परमार), निवासी ग्राम श्यामपुर सिहोर को एरोड्रम इलाके के पास गिरफ्तार किया। दोनों ड्रग पेडलर हैं, जो स्टूडेंट्स और अन्य लोगों को नशा उपलब्ध कराने का काम करते हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों एअरपोर्ट इलाके से निकल रहे हैं, जिसके बाद घेराबंदी की गई और उन्हें दबोच लिया गया। जब उनकी एक्टिवा की डिक्की की तलाशी ली गई, तो उसमें लगभग 60 ग्राम एमडी ड्रग बरामद हुई। आरोपियों ने पुलिस की घेराबंदी देख भागने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उनकी एक्टिवा स्लीप हो गई और वे पकड़ लिए गए।
#गरम #स #जयद #एमड #डरग #बरमदइदर #करइम #बरच #न #यवकयवत #क #कय #गरफतर #पछतछ #जर
#गरम #स #जयद #एमड #डरग #बरमदइदर #करइम #बरच #न #यवकयवत #क #कय #गरफतर #पछतछ #जर

Source link