मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की पावन नगरी ओरछा में एक ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन देखने को मिला। रामराजा मंदिर परिसर में 60 वर्षों से विराजमान हनुमान जी की प्रतिमा को नवनिर्मित रामराजा लोक में स्थानांतरित किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच
.
हनुमान जी की प्रतिमा को सर्वप्रथम पालकी में विराजमान कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच भक्तों ने जयकारे लगाए। वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार, प्रतिमा को पहले रामराजा सरकार मंदिर की परिक्रमा कराई गई, फिर पवित्र बेतवा नदी में स्नान कराया गया।
पूजन समारोह में ओरछा के तहसीलदार सुमित गुर्जर यजमान बने, जबकि आचार्य रामकृष्ण मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न कराया। मंदिर के पुजारी मनोज कुमार ओझा ने बताया कि उनके पिता शंकर लाल ओझा पिछले 60 वर्षों से हनुमान जी की सेवा कर रहे थे।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, देव प्रतिमाओं का स्थानांतरण विशेष अनुष्ठान के तहत किया जाता है, जिससे देवता की कृपा बनी रहे। हनुमान जी को रामराजा सरकार के परम भक्त के रूप में पूजा जाता है। उनकी नए स्थान पर विधिवत प्रतिष्ठापना से भक्तों में नई ऊर्जा का संचार होगा। यह स्थानांतरण सरकारी आदेश पर भव्य रामराजा लोक के निर्माण के मद्देनजर किया गया है।
#सल #बद #ओरछ #म #हनमन #ज #क #नय #घर #रमरज #लक #म #वधवधन #स #क #गई #परतम #क #सथपन #भकत #न #नकल #भवय #शभयतर #आज #हग #परण #परतषठ #Niwari #News
#सल #बद #ओरछ #म #हनमन #ज #क #नय #घर #रमरज #लक #म #वधवधन #स #क #गई #परतम #क #सथपन #भकत #न #नकल #भवय #शभयतर #आज #हग #परण #परतषठ #Niwari #News
Source link