Honor X7c Price
Honor X7c को दो वेरिएंट में लाया गया है। 6GB रैम + 128GB मॉडल के दाम AZN 359 (लगभग 17 हजार रुपये) हैं। टॉप वर्जन जिसमें 8GB रैम + 256GB स्टोरेज है, उसके दाम AZN 410 (लगभग 20,200 रुपये हैं)। यह फोन फॉरेस्ट ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और मून लाइट वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Honor X7c Specifications
Honor X7c स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर रन करता है, जिस पर मैजिकओएस 8.0 की लेयर है। इसमें 6.77 इंच का TFT LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 720×1,610 पिक्सल्स है। यह फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर से पावर्ड है। उसके साथ 8 जीबी तक रैम और 256GB स्टोरेज जोड़ा गया है।
Honor X7c में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर 108 मेगापिक्सल है, जिसके साथ 2 एमपी का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Honor X7c में 3.5mm का ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5, GPS, OTG, USB टाइप-C पोर्ट और NFC जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिल जाते हैं। इसमें एंबिएंट लाइट सेंसर, कंपास, ग्रेविटी सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोन में 6,000mAh की बैटरी है, जो 35W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी दावा कर रही है कि सिंगल चार्ज में यह बैटरी 59 घंटों का म्यूजिक प्लेबैक दे सकती है। 196 ग्राम वजन वाला Honor X7c आईपी64 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है।
Source link
#6000mAh #बटर #108MP #कमर #क #सथ #Honor #X7c #समरटफन #लनच #जन #परइस
https://hindi.gadgets360.com/mobiles/honor-x7c-launched-with-6000mah-battery-108-camera-price-features-news-6819755