0

600W पावर वाला Mijia Corded Vacuum Cleaner हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi ने नया Mijia Corded Vacuum Cleaner लॉन्च किया है। इसमें साइक्लोन मोटर लगी है और यह 2022 मॉडल से कई अपग्रेड्स के साथ आता है। वैक्यूम क्लीनर में 16kPa सक्शन दिया गया है। इसमें 600W की हाई परफॉर्मेंस साइक्लोन मोटर दी गई है। खास बात यह है कि कंपनी ने इसमें गन-स्टाइल डिजाइन दिया है। डिवाइस में 0.5L का ट्रांस्पेरेंट डस्ट कैप दिया गया है। डिवाइस में 5 लेयर वाला फिल्ट्रेशन सिस्टम लगा है जो 99.7% तक डस्ट पार्टीकल कैप्चर कर सकता है। इसका फिल्ट्रेशन सिस्टम वॉशेबल है और आसानी से साफ हो सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में। 
 

Mijia Corded Vacuum Cleaner Price

Mijia Corded Vacuum Cleaner की कीमत (via) 189 युआन (लगभग 2200 रुपये) है। इसे Xiaomi Youpin से खरीदा जा सकता है। डिवाइस फिलहाल चीन में खरीद के लिए उपलब्ध है।  
 

Mijia Corded Vacuum Cleaner Specifications

Xiaomi Mijia Corded Vacuum Cleaner में 16kPa सक्शन दिया गया है। इसमें 600W की हाई परफॉर्मेंस साइक्लोन मोटर दी गई है। खास बात यह है कि कंपनी ने इसमें गन-स्टाइल डिजाइन दिया है। इसमें 0.5L का ट्रांस्पेरेंट डस्ट कैप दिया गया है। इसे आसानी से मशीन से अलग किया जा सकता है और खाली भी किया जा सकता है।  

इसमें क्लीनिंग के लिए बड़ी रेडियस रेंज मिलती है जो कि 6 मीटर तक बताई गई है। इसमें 5 मीटर की बाहरी पावर कॉर्ड मौजूद है और बॉडी एक्सटेंशन 1 मीटर का है। डिवाइस में 5 लेयर वाला फिल्ट्रेशन सिस्टम लगा है जो 99.7% तक डस्ट पार्टीकल कैप्चर कर सकता है। इसका फिल्ट्रेशन सिस्टम वॉशेबल है और आसानी से साफ हो सकता है। 

वैक्यूम क्लीनर के साथ कई तरह के अटैचमेंट्स दिए गए हैं जिसमें 4cm फ्लोर ब्रश, क्रिविस नॉजल, और एक ब्रिसल ब्रश भी शामिल है। फ्लोर ब्रश 240mm का है जिसमें वाइड सक्शन पोर्ट दिया गया है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें

संबंधित ख़बरें

Source link
#600W #पवर #वल #Mijia #Corded #Vacuum #Cleaner #हआ #लनच #जन #कमत
2025-01-09 05:25:23
[source_url_encoded