0

63 लाख की डकैती का हवाला कनेक्शन: फरियादी व्यापारी ने डर से रकम 45 लाख बताई थी, आरोपी बोला- रोजाना 5-10 करोड़ का टर्नओवर – Sagar News

सागर में व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर की गई 63 लाख 50 हजार रुपए की डकैती के मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये वारदात 21 दिसंबर को मोतीनगर थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज पर हुई थी। फरियादी के मैनेजर ने अपने परिजन और रिश

.

हालांकि इस पूरे मामले में फरियादी और पैसों को लेकर संदेह की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि वारदात के बाद फरियादी ने थाने पहुंचकर 45 लाख रुपए की डकैती होना बताया। जबकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से 47.50 लाख रुपए बरामद किए। फरियादी से पूछताछ की गई तो उसने हकीकत बताते हुए कहा कि डकैती 63 लाख 50 हजार रुपए की हुई है। डर के कारण उसने सही राशि नहीं बताई थी।

इसी बीच वारदात में फरार मुख्य आरोपी पूर्वेंद्र उर्फ अमन पटेल ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर ये पैसा हवाला का होने का दावा किया है। उसने कहा है कि सागर में रोजाना 5 से 10 करोड़ रुपए हवाला का इधर से उधर होता है। मामले में पुलिस हवाला के एंगल पर भी जांच कर रही है। पुलिस ने 11 आरोपी बनाए हैं। सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में व्यापारी से लूट का मामला सामने आया था।

21 दिसंबर को हुई वारदात की पूरी कहानी…

खुद को प्रॉपर्टी ब्रोकर बताने वाले सुनील उर्फ सोनू पिता दुलीचंद लहरवानी निवासी सिंधी कैंप ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि 21 दिसंबर की सुबह अपनी स्कूटी से 45 लाख रुपए लेकर दूसरे व्यापारी को देने जा रहा था। घर से निकलने के बाद जैसे ही ओवरब्रिज पर स्कूटी से पहुंचा तो एक कार स्कूटी के सामने आकर रुक गई। उसमें दो युवक बैठे थे। जैसे ही मैंने स्कूटी रोकी तो एक बाइक मेरे बाजू में आकर खड़ी हो गई। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। मैं कुछ समझ पाता, इससे पहले ही बदमाश स्कूटी में रखा पैसों से भरा बैग लेकर भाग गए। बैग में 45 लाख रुपए रखे थे। वारदात सामने आते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए।

आरोपी जबलपुर भागे, भेड़ाघाट में होटल में रुके

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज में वही कार भोपाल रोड की ओर भागती नजर आई। नाकाबंदी की। सीहोरा टोल नाके पर पहुंचकर फुटेज खंगाले। कार टोल नाके पर नहीं पहुंची थी। इसके बाद पुलिस ने सीहोरा से पहले पड़ने वाले रास्तों पर तलाश शुरू की। ग्राम सोमला में स्थित बैंक की शाखा के सीसीटीवी कैमरे में कार नजर आई। यह सागर आ रही थी। जिसके बाद आरोपी कनेरादेव व यहां से जबलपुर गए। भेड़ाघाट में होटल में रुके। डकैती में लूटे गए रुपयों का बंटवारा कर अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए।

मैनेजर ने भाई के साथ रची डकैती की साजिश

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शुभम पटेल मैनेजर के तौर पर फरियादी सुनील लहरवानी के यहां काम करता था। मोटी रकम लेकर अलग-अलग जगहों पर पहुंचाता था। वारदात से करीब 3 दिन पहले भी 25 लाख रुपए की डिलीवरी दी थी। उसे पता था कि इस बार बड़ी रकम भोपाल पहुंचानी है। अपने भाई शेखर पटेल को बताया। उसकी नीयत बिगड़ गई। उसने भाई और रिश्तेदारों के साथ मिलकर लूट की प्लानिंग की। साले पूर्वेंद्र उर्फ अमन पटेल समेत अन्य साथियों से वारदात कराई।​​​​​​​

आरोपी के वीडियो ने खोला हवाला कारोबार का राज

मुख्य आरोपी पूर्वेंद्र उर्फ अमन पटेल ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर डकैती में लूटे गए पैसों के हवाला का होने का दावा किया। बताया कि मेरे जीजा शुभम पटेल और सोनू सिंधी नाम का व्यक्ति दोनों हवाला का काम करते थे। सेठ हमें 20 हजार रुपए देता था। वहीं सेठ को 1 करोड़ रुपए पर 3 प्रतिशत पैसा मिलता था। जीजा शुभम के कहने पर हमने सोनू सिंधी से हवाला के पैसे छीन लिए। आरोप लगाया कि भोपाल से आए हवाला के मुखिया ने पुलिस से मिलकर हवाला का मामला दबवाया है। मेरे पास सभी साक्ष्य हैं। भोपाल के ऑफिस का भी पता बता सकता हूं।​​​​​​​

अब तक 10 आरोपी अरेस्ट, 1 गिरफ्त से बाहर

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी अर्जुन पिता इमरत पटेल (27) निवासी कनेरादेव, शुभम पिता अशोक पटेल (27), शेखर पिता अशोक पटेल (30) साल निवासी नांचनदास की गली सागर, गोलू उर्फ बलराम पिता जमना प्रसाद पटेल (25), आकाश पिता पप्पू गौंड (19) निवासी कनेरादेव को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा राजकुमारी पति कन्हैया लाल पटेल (52), कन्हैयालाल पिता मजबूत पटेल (58) निवासी रामपुर, गोविंद पिता बालकिशन पटेल (27), जितेंद्र पिता इमरत पटेल (24) और वीर सिंह पिता राजू पटेल (21) निवासी कनेरादेव को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी पूर्वेंद्र उर्फ अमन पिता कन्हैयालाल पटेल निवासी रामपुर फरार है।

पंजू गोस्वामी के लिए काम करता था फरियादी

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 47.50 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। बाकी राशि फरार आरोपी के पास है। जिसकी तलाश की जा रही है। जांच में सामने आया कि फरियादी सुनील उर्फ सोनू लहरवानी जबलपुर के व्यापारी पंजू गोस्वामी के लिए काम करता था। वह प्रॉपर्टी खरीदने व्यापारी के लिए रुपए भोपाल भेज रहा था। तभी वारदात हुई थी। मामले में यह भी पता लगाया जा रहा है कि भोपाल में किसे रुपए भेजे जा रहे थे और कौन सी प्रॉपर्टी खरीदने वाले थे।​​​​​​​

10 गिरफ्तार, हवाला के एंगल पर जांच कर रहे

एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि कार और बाइक से सवार होकर आए बदमाशों ने वारदात की थी। 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। हवाला के एंगल पर भी जांच की जा रही है। जांच में साक्ष्य सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।​​​​​​​

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsagar%2Fnews%2Fhawala-connection-of-robbery-of-63-lakhs-134256822.html
#लख #क #डकत #क #हवल #कनकशन #फरयद #वयपर #न #डर #स #रकम #लख #बतई #थ #आरप #बल #रजन #करड़ #क #टरनओवर #Sagar #News