बैठक में एसएमसी और तकनीकी अमले को निर्देश देते डीपीसी।
शिवपुरी जिले में अति वर्षा और समय के साथ जीर्ण शीर्ण हुए कई सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में से 27 स्कूलों की सूरत जल्द ही बदलने वाली है। जिला शिक्षा केंद्र की ओर से भेजे गए प्रस्ताव के बाद राज्य शिक्षा केंद्र ने 27 स्कूलों के लिए 2 से 3 लाख र
.
इसके अलावा 17 स्कूलों में पृथक-पृथक बालक-बालिका शौचालय के लिए भी करीब 48 लाख रुपए की राशि जारी हो गई है। इन दोनों कार्यों के लिए जारी राशि के व्यवस्थित और निर्देशानुसार उपयोग को लेकर जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार ने डाइट में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सचिव सहित सहायक यंत्री और उपयंत्रियों की बैठक ली।
इस दौरान डीपीसी सिकरवार ने सभी को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा यानी दिसम्बर अंत तक उक्त राशि से मरम्मत और शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। कार्य निर्देशों, मापदंड के पालन के साथ-साथ गुणवत्तायुक्त भी किया जाए। वहीं तकनीकी अमले को भी निर्देश दिए कि वे इन निर्माण कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करें।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshivpuri%2Fnews%2F27-dilapidated-schools-will-be-improved-with-rs-63-lakh-133917504.html
#लख #स #सवरग #जरजर #सकल #क #सरत #डपस #न #बठक #लकर #अधकरय #कदए #गणवततयकत #करय #करन #क #नरदश #Shivpuri #News