Realme P1 5G पर सीमित समय के लिए सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकता है। यूं तो स्मार्टफोन को लॉन्च प्राइस पर ही लिस्ट किया गया है, लेकिन बैंक ऑफर के जरिए इसे 2,000 रुपये कम कीमत पर खरीदने का मौका है। realme.com और Flipkat पर फोन के 6GB+128GB व 8GB+128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन को क्रमश: 14,999 रुपये और 15,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि, कुछ मुख्य बैंक कार्ड के जरिए इसे खरीदने पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी, जिसके बाद इनकी कीमत क्रमश: 12,999 रुपये और 13,999 रुपये हो जाएगी। बता दें कि फोन का एक और टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट है, जो अपने लॉन्च प्राइस, यानी 18,999 रुपये में लिस्टेड है।
Realme P1 5G Specifications
Realme P1 5G में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2,400 x 1,080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इसमें MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है। पैनल रेनवॉटर टच फीचर का भी सपोर्ट करता है जिससे यूजर्स गीले हाथों या बारिश में भी फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। P1 5G में 8GB RAM और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। यह एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme P1 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन धूल और छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटिंग के साथ है। यह स्मार्टफोन Phoenix Red और Peacock Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाफाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी 2.0 पोर्ट से लैस है।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
Source link
#6GB #रम #5000mAh #बटर #वल #Realme #क #खरद #हजर #ससत #यह #मलग #डल
2025-01-08 15:20:44
[source_url_encoded