0

7 करोड़ फीस बकाया मामले में वासु भगनानी को राहत: आरोप लगाने वाले डायरेक्टर अली अब्बास जफर पर FIR का आदेश

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्ममेकर वासु भगनानी के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। मुंबई के बांद्रा कोर्ट ने डायरेक्टर अली अब्बास जफर, को-प्रोड्यूसर हिमांशु मेहरा और अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में बांद्रा पुलिस को FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। यह मामला 2024 की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से जुड़ा है।

वासु भगनानी ने 3 सितंबर 2024 को बांद्रा पुलिस में अली अब्बास जफर और हिमांशु मेहरा पर धोखाधड़ी, जालसाजी और करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके नाम पर फर्जी दस्तावेजों पर साइन कराए गए थे। हालांकि, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद, वासु ने कोर्ट से FIR दर्ज करने की मांग की थी।

कोर्ट ने 2 दिसंबर 2024 को कहा कि इस धोखाधड़ी में बड़ी रकम शामिल है और यह कई जगहों पर फैली हुई है। कोर्ट ने यह भी कहा कि सबूत जुटाने के लिए कई एजेंसियों की मदद लेनी पड़ेगी और इसमें कई दस्तावेज हो सकते हैं। आरोप गंभीर हैं और यह मामला संज्ञान लेने लायक और गैर-जमानती है। इसके बाद कोर्ट ने बांद्रा पुलिस को आईपीसी की धारा 120-B, 406, 420, 465, 468, 471, 500 और 506, r/w.34 के तहत FIR दर्ज करने का आदेश दिया।

अब वासु भगनानी को उम्मीद है कि उन्हें जल्द न्याय मिलेगा, क्योंकि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 के तहत मामले का जल्द निपटारा किया जाएगा। यह मामला बड़े मियां छोटे मियां फिल्म के विवादों को फिर से सामने ला रहा है।

पिछले कई महीनों से, फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर वासु भगनानी और अली अब्बास जफर के बीच कानूनी विवाद चल रहा है। वासु और जैकी भगनानी ने जफर पर आरोप लगाया कि उसने अबू धाबी से मिली सब्सिडी को गलत तरीके से हड़प लिया और फिल्म को हाइजैक कर लिया। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि जफर और उसके पार्टनर्स ने मिलकर एक आपराधिक साजिश रची।

यह शिकायत वासु ने तब दर्ज कराई थी, जब अली अब्बास जफर ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (FWICE) को 7.30 करोड़ रुपये के भुगतान न होने की शिकायत की थी, जो उन्हें फिल्म के डायरेक्शन के लिए मिलने थे।

अली अब्बास जफर ने इस विवाद पर अभी तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। FWICE के मेंबर्स ने उनसे सबूत देने को कहा है। पूजा एंटरटेनमेंट ने जफर के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बकाया राशि का हिसाब सेट-ऑफ से किया गया था।

फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं। यह अप्रैल 2024 में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म को ऑडियंस से निराशाजनक रिस्पांस मिला।

जुलाई 2024 में देश के नामी फिल्ममेकर वासु भगनानी को लेकर खबर आई कि उन्होंने अपनी फिल्म में काम करने वाले क्रू मेंबर्स के 65 लाख रुपए नहीं चुकाए। इसके लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई (FWICE) को बीच में आना पड़ा। उसने वासु पर दबाव बनाया, जिसके बाद पिछले महीने यानी अगस्त में उन्होंने क्रू मेंबर्स के पैसे चुका दिए।

———————————

इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़े..

वासु भगनानी पर आरोप- डायरेक्टर के 7 करोड़ रोके:विवेक अग्निहोत्री ने नहीं दिए 1 लाख​​​​​​​​​​​​​​

जुलाई 2024 में देश के नामी फिल्ममेकर वासु भगनानी को लेकर खबर आई कि उन्होंने अपनी फिल्म में काम करने वाले क्रू मेंबर्स के 65 लाख रुपए नहीं चुकाए। इसके लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई (FWICE) को बीच में आना पड़ा। उसने वासु पर दबाव बनाया, जिसके बाद पिछले महीने यानी अगस्त में उन्होंने क्रू मेंबर्स के पैसे चुका दिए। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…

Source link
#करड #फस #बकय #ममल #म #वस #भगनन #क #रहत #आरप #लगन #वल #डयरकटर #अल #अबबस #जफर #पर #FIR #क #आदश
2024-12-06 11:12:15
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Frelief-to-vasu-bhagnani-in-rs-7-crore-fee-arrears-case-134076976.html