निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करते अतिथि।
गुना नगरपालिका क्षेत्र के कई वार्डों में गुरुवार को निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान 221 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन हुआ। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार भी मौजूद रहे।
.
नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की क्षेत्र विकास की सोच के साथ काम कर रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के विकास की निरंतर चिंता कर रहे हैं। गुना नगरपालिका भी शहर के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है।
वार्डों में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
इन वार्डों में हुआ भूमिपूजन
आज 221 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। वार्ड क्रमांक 3 में लगभग 3 लाख के निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 25 में 23.17 लाख के निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 12 में 20 लाख के निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 4 में 20 लाख के निर्माण कार्य , वार्ड क्रमांक 1 अग्रसेन नगर शिव वाटिका में 17 लाख की राशि से निर्माण कार्य, वार्ड नंबर-1 दीनदयाल नगर में बाउंड्री वॉल और शेड निर्माण राशि 23.60 लाख रूपए, वार्ड नंबर 2, अन्नपूर्णा कॉलोनी में 26 लाख के निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 2 वीआईपी व न्यू सिटी कॉलोनी में राशि 27 लाख के निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 37 में फायर स्टेशन पर शेड निर्माण राशि 25 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 37 में राशि 19.50 लाख रुपये से बाउंड्री वॉल और शेड निर्माण कराए जाएंगे।
भूमिपूजन के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता।
नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आशीर्वाद से नगर पालिका परिषद गुना निरंतर विकास एवं निर्माण कार्य करा रही हैं। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में डामरीकरण सीसी रोड निर्माण पेयजल के लिए कई क्षेत्रों में पेयजल लाइनों का विस्तार आदि के साथ हाल ही में वार्डों में सीसी सड़क एवं नाली निर्माण से विभिन्न क्षेत्र के लगभग 1200 परिवार लाभान्वित होंगे।
भूमिपूजन में नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता सहित अन्य पार्षद और भाजपा नेता मौजूद रहे।
#वरड #म #लख #स #हग #वकस #करय #गन #नपधयकष #बल #परवर #हग #लभनवत #भमपजन #कय #Guna #News
#वरड #म #लख #स #हग #वकस #करय #गन #नपधयकष #बल #परवर #हग #लभनवत #भमपजन #कय #Guna #News
Source link