0

70 प्लस उम्र के बुजुर्गों के आज बनेंगे आयुष्मान कार्ड: सागर के मोतीलाल स्कूल परिसर में लगेगा शिविर, समग्र आईडी, मोबाइल लाना जरूरी – Sagar News

सागर में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है। सागर नगर निगम ने शनिवार को पंडित मोतीलाल स्कूल कटरा बाजार में शिविर का आयोजन किया है। शिविर सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

.

शिविर में 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए बुजुर्गों को अपने साथ आधार कार्ड, समग्र आईडी और आधार से लिंक मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है।

नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने बताया कि शिविर में कटरा, जवाहरगंज, परकोटा, रामपुरा, शनिचरी, लाजपतपुरा, चकराघाट, बरियाघाट, मोतीनगर, चंद्रशेखर वार्ड समेत अन्य वार्डों के 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड धारक का 5 लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क किया जाता है।

#पलस #उमर #क #बजरग #क #आज #बनग #आयषमन #करड #सगर #क #मतलल #सकल #परसर #म #लगग #शवर #समगर #आईड #मबइल #लन #जरर #Sagar #News
#पलस #उमर #क #बजरग #क #आज #बनग #आयषमन #करड #सगर #क #मतलल #सकल #परसर #म #लगग #शवर #समगर #आईड #मबइल #लन #जरर #Sagar #News

Source link