0

70 मजदूरों के 13.69 लाख रुपए बकाया: बुरहानपुर कलेक्टर से की शिकायत; वन विभाग पर मजदूरी रोकने का आरोप – Burhanpur (MP) News

झाबुआ में एक लाख गड्ढों की खुदाई के बाद 4 महीने से नहीं मिले पूरे पैसे।

झाबुआ में वन विभाग के प्लांटेशन काम की मजदूरी नहीं मिलने से परेशान मजदूरों ने मंगलवार को कलेक्टर हर्ष सिंह से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। शाहपुर रेंज में करीब एक लाख गड्ढों की खुदाई का काम कराया गया था, जिसमें 70 मजदूर लगे थे। पिछले 4 महीनों से उनकी 1

.

मजदूरों ने शाहपुर रेंजर संजय मालवीय पर आरोप लगाया कि उन्होंने सिर्फ खाने का पैसा दिया है, मजदूरी का पूरा भुगतान नहीं किया। वहीं, रेंजर मालवीय का कहना है कि मजदूरों को समय-समय पर कुछ राशि उनके खातों में दी जा चुकी है। कुछ वाउचर न बन पाने के कारण शेष राशि का भुगतान 5 फरवरी तक करने का आश्वासन दिया गया था।

‘मजदूर राशि बढ़ाकर मांग रहे हैं’ रेंजर ने बताया कि मजदूरों के बीच आपसी विवाद भी है और वे तय तारीख से पहले ही शिकायत लेकर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि मजदूर राशि बढ़ाकर मांग रहे हैं, जबकि पहले से तय राशि के अनुसार भुगतान किया जा रहा है।

#मजदर #क #लख #रपए #बकय #बरहनपर #कलकटर #स #क #शकयत #वन #वभग #पर #मजदर #रकन #क #आरप #Burhanpur #News
#मजदर #क #लख #रपए #बकय #बरहनपर #कलकटर #स #क #शकयत #वन #वभग #पर #मजदर #रकन #क #आरप #Burhanpur #News

Source link