इंदौर के एरोड्रम इलाके में एक 70 साल की बुजुर्ग महिला के साथ चैन लूट की वारदात हो गई। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। भागने के दौरान आरोपियों की एक्टिवा स्लीप हो गई। जिसमें एक का पैर टूट गया। पुलिस आरोपियों से ओर वारदात को लेकर प
.
टीआई तरूण भाटी की टीम ने 70 वर्षीय महिला शंकुतला जैन के साथ हुई लूट के मामले में नीलेश निवासी पीथमपुर और उसके साथी को पकड़ा है। आरोपियों ने एक दिन पहले चैन लूट की वारदात को अजांम दिया था। बताया जाता है कि भागने के दौरान बदमाश गिर गए। इसमें उनके हाथ पैरो में चोटें आई है।
पुलिस के मुताबिक शकुंतला ने अपनी शिकायत में बताया था कि विद्या पैलेस में उनके घर के बाहर वर्धमान किराना के नाम से किराना दुकान है। शाम करीब 4 बजे के लगभग वह दुकान पर थी। तब नीले रंग की एक्टिवा सो दो लड़के वहां पहुंचे।
जिसमें आगे वाले लड़के ने मास्क पहना हुआ था। पीछे बैठा लड़का एक्टिवा से उतरकर आया ओर चाकलेट मांगी। जब शकुंतला चाकलेट निकालने के लिए झुकी तो आरोपी ने गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट ली। जिसमें सोने का पेडल भी लगा हुआ था।
इस मामले में वह बेटे को लेकर थाने शिकायत करने पहुंची थी। पुलिस ने उक्त मामले के सीसीटीवी खंगाले। जिसमें आरोपी चेहरे पर मास्क पहने दिखे। पुलिस ने गाड़ी के लगातार फुटेज निकालने के बाद आरोपियों को दबोच लिया। अभी उनसे पूछताछ की जा रही है।
#सल #क #महल #क #चन #लट #भगन #म #गर #बदमश #एक #क #पर #टट #एमवय #म #हआ #मडकल #Indore #News
#सल #क #महल #क #चन #लट #भगन #म #गर #बदमश #एक #क #पर #टट #एमवय #म #हआ #मडकल #Indore #News
Source link