0

700 तरह के गुलाब देखने 20 हजार लोग पहुंचे: 11 नई किस्मों और सॉयल-लेस पौधों ने बिखेरी खुशबू; भोपाल की प्रदर्शनी में दिखी अनोखी रौनक – Bhopal News

44वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी का रविवार को समापन हो गया।

भोपाल के शिवाजी नगर स्थित गुलाब गार्डन में शनिवार को शुरू हुई 44वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी का समापन रविवार को हो गया। इस प्रदर्शनी में प्रदेशभर से 2,500 एंट्री हुई थी। खास बात यह रही कि प्रदर्शनी में पहली बार 11 नई किस्मों के गुलाब प्रदर्शित किए

.

सॉयल-लेस गुलाब के पौधे मध्य प्रदेश रोज सोसाइटी के सदस्य एस.एस. गद्रे ने बताया कि प्रदर्शनी में पहली बार बेबी पिंक रंग का “स्वीट एवलांच” गुलाब शामिल किया गया। इसके अलावा “मिलिया,” “ब्लश,” “सोलायर,” “मार्केल,” और “व्हाइट एवलांच” जैसी प्रजातियां भी प्रदर्शित की गईं।

इस बार प्रदर्शनी में 30 से ज्यादा गमलों में सॉयल-लेस गुलाब के पौधे प्रदर्शित किए गए। इन पौधों को मिट्टी के बजाय सिंडर या कोको पिट में उगाया गया है, जो पर्यावरण के अनुकूल होते हैं।

प्रदर्शनी में सॉयल-लेस गुलाब के पौधे भी पहुंचे।

11 नई वैराइटी के गुलाब प्रदर्शित प्रदर्शनी में पहली बार 11 नई किस्मों के गुलाब प्रदर्शित किए गए। इनमें कट फ्लावर श्रेणी की 5 नई किस्में शामिल थीं, जिनमें सबसे खास ‘मिस समर स्नो’ रहा। इस सफेद गुलाब को बेल्जियम के मार्टिन विसर्स ने हाइब्रिड तकनीक से विकसित किया है। अन्य प्रमुख किस्मों में ‘ब्राइट एंड ब्रीजी’, ‘टोई टोई कैंडी’, ‘केन कॉकटेल’, और ‘आर्कटिक ब्लू रोज’ शामिल थे।

इसके अलावा, बेबी पिंक रंग का ‘स्वीट एवलांच’ गुलाब पहली बार प्रदर्शनी में दिखा। यह गुलाब इन दिनों वेडिंग गारलैंड के सबसे अधिक मांग वाले फूलों में से एक है। अन्य आकर्षक किस्मों में ‘जुमिलिया’, ‘ब्लश’, ‘सोलायर’, ‘मार्केल’,और ‘व्हाइट एवलांच’ गुलाब शामिल रहे, जो प्रदर्शनी में विशेष आकर्षण का केंद्र बने।

बच्चों ने प्रदर्शनी में खूब फोटोग्राफी करवाई। फूलों के साथ फोटो खिंचवाते हुए उनकी खुशी देखते ही बन रही थी। कई बच्चे गुलाबों की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करते भी नजर आए।

बच्चों ने प्रदर्शनी में खूब फोटोग्राफी करवाई। फूलों के साथ फोटो खिंचवाते हुए उनकी खुशी देखते ही बन रही थी। कई बच्चे गुलाबों की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करते भी नजर आए।

दो गार्डन को सोसाइटी ने किया एडॉप्ट

मप्र रोज सोसाइटी भोपाल ने दो गार्डन्स को एडॉप्ट किया है। इनको वर्ल्ड समिट के लिए तैयार करेगी। इसमें एक बीएचईएल का नेहरू रोज गार्डन है और दूसरा विधानसभा के भीतर का गार्डन। इन दिनों गार्डन के कंसलटेशन के लिए एमओयू साइन किया गया है और 2028 तक इन दोनों गार्डन में कौन सी मिट्टी या खाद का इस्तेमाल होगी, किस वैराइटी के गुलाब लगाए जाएंगे, इनकी देखभाल कैसे होगी? यह सारी जिम्मेदारी और कंसलटेशन एमपी रोज सोसाइटी उठाएगी।

प्रिंस अथर्व ने बताया कि, सभी गुलाब बेहद खूबसूरत थे।

प्रिंस अथर्व ने बताया कि, सभी गुलाब बेहद खूबसूरत थे।

पिंक, रेड और रेड-पर्पल रंग के गुलाब बहुत अच्छे लगे

यहां आई बच्ची फातिमा ने बताया, ‘मैं पहली बार यहां आई हूं। मुझे यह जगह बहुत अच्छी लगी। पिंक, रेड और रेड-पर्पल रंग के फूल बहुत पसंद आए। मैं अपनी फैमिली के साथ आई हूं और यहां आकर बहुत मजा आ रहा है

प्रदर्शनी में आए अथर्व ने कहा, “यहां गुलाबों को देखकर बहुत अच्छा लगा। सभी गुलाब बेहद खूबसूरत थे, खासकर पर्पल रंग का गुलाब मुझे सबसे ज्यादा पसंद आया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Frose-exhibition-concludes-in-bhopal-134281706.html
#तरह #क #गलब #दखन #हजर #लग #पहच #नई #कसम #और #सयललस #पध #न #बखर #खशब #भपल #क #परदरशन #म #दख #अनख #रनक #Bhopal #News