0

72 घंटे बाद सिरसौद सरपंच की भूंख हड़ताल खत्म: थाना प्रभारी पर बदसलूकी का लगाया आरोप, पद से हटाने की मांग – Shivpuri News

शिवपुरी में सिरसौद के सरपंच का गुरुवार को 72 घंटों का अनशन खत्म हुआ। सरपंच अतर सिंह लोधी ने अमोला थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर ये भूख हड़ताल की थी। सरपंच ने थाना प्रभारी राज सिंह चाहर पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। इस दौरान पूर्व विधायक जसवंत

.

ये है मामला- तीन दिन पहले, अमोला पुलिस ने अवैध शराब के मामले में ग्रामीण मनीराम लोधी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त किया था। सरपंच अतर सिंह ने थाने जाकर थाना प्रभारी को बताया कि मनीराम का शराब के धंधे से कोई संबंध नहीं है, लेकिन उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया गया। सरपंच ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने उन्हें बदसलूकी कर थाने से भगा दिया, जिसके बाद उन्होंने अमोला थाना प्रभारी को हटाने की मांग के साथ भूख हड़ताल शुरू करने का निर्णय लिया।

29 अक्टूबर को सरपंच और स्थानीय ग्रामीणों ने सिरसौद-चंदेरी मार्ग पर चक्का जाम किया।

ग्रामीणों ने सिरसौद-चंदेरी मार्ग पर किया चक्का जाम ​​​​​​​ 29 अक्टूबर को सरपंच और स्थानीय ग्रामीणों ने अमोला थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर सिरसौद-चंदेरी मार्ग पर चक्का जाम किया। हालांकि, पिछोर विधायक प्रीतम लोधी के हस्तक्षेप से जाम खुलवा दिया गया, लेकिन सरपंच ने अपना अनशन जारी रखा।

सरपंच को मनाने की कोशिश गुरुवार को पूर्व विधायक जसवंत जाटव, करैरा एसडीएम अजय शर्मा, और एसडीओपी शिव नारायण मुकाती सरपंच से मिलने पहुंचे। जसवंत जाटव ने पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ से बात की। उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद सरपंच ने अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी।

Source link
#घट #बद #सरसद #सरपच #क #भख #हड़तल #खतम #थन #परभर #पर #बदसलक #क #लगय #आरप #पद #स #हटन #क #मग #Shivpuri #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/shivpuri/news/sirsaud-sarpanchs-hunger-strike-ends-after-72-hours-133891576.html