Redmi Smart TV A Pro 2025 Energy-Saving Edition price
Redmi Smart TV A Pro 2025 Energy-Saving Edition चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी सेल 14 फरवरी से शुरू होगी। टीवी का 43 इंच मॉडल 1399 युआन (लगभग 16,600 रुपये) में आता है। जबकि इसका टॉप 75 इंच वेरिएंट 3299 युआन (लगभग 39,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
Redmi Smart TV A Pro 2025 Energy-Saving Edition Specifications
Redmi Smart TV A Pro 2025 एनर्जी सेविंग एडिशन में 4K Ultra HD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 3840 × 2160 पिक्सल का रिजॉल्यूशन सपोर्ट दिया गया है। टीवी को कंपनी ने 43 इंच से लेकर 75 इंच तक साइज में उतारा है। इसके 75 इंच मॉडल में 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि टीवी में 94% तक DCI-P3 कलर गेमट सपोर्ट दिया गया है।
Redmi Smart TV A Pro 2025 एनर्जी सेविंग एडिशन में 1.9GHz का क्वाड कोर Cortex-A55 प्रोसेसर है जिसके साथ में Mali-G57 MC1 GPU भी दिया गया है। टीवी में 3GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह टीवी Xiaomi HyperOS पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में Wi-Fi 6 का सपोर्ट है। इसके अलावा यह Bluetooth 5.2 की कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।
अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन देखें तो इसमें 2 HDMI पोर्ट हैं, 2 USB पोर्ट दिए गए हैं, एक AV इनपुट दिया गया है, टीवी में एक DTMB ट्यूनर भी है, और ईथरनेट पोर्ट समेत एक S/PDIF ऑडियो आउटपुट दिया गया है। टीवी में Xiao Ai को भी शामिल किया गया है। इसमें AI पावर्ड वॉयस असिस्टेंट दिया गया है। इसमें NFC फीचर वाला रिमोट कंट्रोल मिल जाता है। साउंड के लिए 10W के स्पीकर दिए गए हैं।
Source link
#इच #तक #बड #सकरन #144Hz #रफरश #रट #वल #Xiaomi #न #कय #लनच #जन #कमत
2025-02-12 04:05:10
[source_url_encoded