उमरानाला की काली रात नदी में गुरुवार दोपहर 3:00 बजे 75 वर्षीय महिला का शव उतराता मिला। काफी देर तक पुलिस महिला की शिनाख्त न होने के कारण परेशान होती रही, लेकिन बाद में महिला की पहचान हो गई।
.
चौकी प्रभारी पारस आर्मो के मुताबिक, महिला की पहचान छिंदवाड़ा के श्रीवास्तव कॉलोनी निवासी नीमवती डोहले पति गनपत डोहले उम्र 75 वर्ष के रूप में हुई है, महिला के परिजनों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि महिला काली रात नदी तक कैसे पहुंची, इसको लेकर जांच की जा रही है। घटना के बाद परिजनों का कहना है कि वह घर से बाजार जाने के लिए निकली थी।
कुछ दिन पहले खत्म हुआ है मेला
पुलिस के मुताबिक, काली रात मेला कुछ दिन पहले ही खत्म हुआ है आशंका जताई जा रही है कि महिला यहां मेला देखने के लिए पहुंची होगी फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhindwara%2Fnews%2Fbody-of-a-woman-found-in-kalirat-river-134033850.html
#सल #क #महल #क #कलरत #नद #म #मल #शव #पन #म #उतर #रह #थ #वदध #महल #क #शव #पलस #न #जच #म #लय #ममल #Chhindwara #News