0

76वें गणतंत्र दिवस पर राधारमण ग्रुप में ध्वजारोहण: ग्रुप के सदस्यों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ – Bhopal News

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राधारमण ग्रुप के अध्यक्ष ने पत्नी के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

26 जनवरी के अवसर पर राधारमण ग्रुप के प्रांगण में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्ष राधारमण सक्सेना ने पत्नी के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान गाया। सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।

.

अध्यक्ष राधारमण सक्सेना और उनकी पत्नी।

इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि भारत की विविधता में एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। समारोह में राधारमण परिवार के सभी सदस्यों ने भाग लिया और देश के लोकतांत्रिक मूल्यों एवं संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

सदस्यों ने अपने योगदान को और मजबूत करने का संकल्प लिया।

सदस्यों ने अपने योगदान को और मजबूत करने का संकल्प लिया।

इस मौके पर पदाधिकारियों ने शिक्षा और राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में अपने योगदान को और मजबूत करने का संकल्प लिया। समारोह में सभी ने ‘जय हिंद’ और ‘जय भारत’ के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

#76व #गणततर #दवस #पर #रधरमण #गरप #म #धवजरहण #गरप #क #सदसय #न #ल #रषटरय #एकत #क #शपथ #Bhopal #News
#76व #गणततर #दवस #पर #रधरमण #गरप #म #धवजरहण #गरप #क #सदसय #न #ल #रषटरय #एकत #क #शपथ #Bhopal #News

Source link