शुक्रवार दोपहर 12 बजे एमपी नगर स्थित मिलन रेस्टोरेंट में आग लग गई। आग रेस्टोरेंट की पांचवीं मंजिल पर बनी दो चिमनियों की डक्ट में लगी थी। इसका सही कारण अभी सामने नहीं आया है। आग की सूचना मिलने पर पुल बोगदा, माता मंदिर और गोविंदपुरा से 5 दमकल को मौके प
.
एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। आग 5वीं मंजिल पर लगी होने के कारण मौके पर हाइड्रोलिक को भी रवाना किया गया था। रेस्टोरेंट में आग लगी होने के कारण लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। फायरकर्मी फुरकान ने बताया कि आग चिमनी में लगी थी। ऊपर 5वीं मंजिल पर दो चिमनियां निकलती हैं। इन्हीं की डक्ट में आग लगी थी। आग लगने से मोटर भी जलकर खाक हो गई।
पाइप फटे हुए थे : आग बुझने के लिए नीचे से पांचवीं मंजिल तक लगाए गए पाइप फटे हुए थे। इनमें से तेजी से पानी लीक हो रहा था। प्रेशर ज्यादा होने के कारण पानी रेस्टोरेंट के दोनों ओर पांचवीं मंजिल से रफ्तार से नीचे गिर रहा था।
जून में लग चुकी है भीषण आग : एमपी नगर स्थित मिलन रेस्टोरेंट में 1 जून 2024 को रात 10 बजे तीसरी मंजिल पर आग लग गई थी। आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाने के लिए हाइड्रोलिक प्लेटफार्म समेत कुल 18 दमकलें मौके पर मौजूद थीं। करीब साढ़े तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका था।
#महन #म #दसर #घटन #मलन #रसटरट #क #द #चमनय #म #लग #आग #दमकल #न #घट #म #पय #कब #Bhopal #News
#महन #म #दसर #घटन #मलन #रसटरट #क #द #चमनय #म #लग #आग #दमकल #न #घट #म #पय #कब #Bhopal #News
Source link