0

8 महीनों से अंतरिक्ष में खोये हुए टमाटर मिल गए, Nasa ने शेयर किया वीडियो, देखें

NASA Missing Space Tomatoes : अंतरिक्ष में करीब 8 महीनों से खोये हुए टमाटर मिल गए हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने यह जानकारी शेयर करते हुए टमाटरों का फुटेज शेयर किया है। जानकारी के अनुसार, पिछले साल इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) में अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक रुबियो ने एक प्रयोग के दौरान टमाटरों को खो दिया था। उन्‍होंने अंतरिक्ष में उगाए गए टमाटरों को पौधों से तोड़ने के बाद खो दिया था। तब उनके सहयोगी अंतरिक्ष यात्रियों ने मजाक में कहा था कि रुबियो ने टमाटर खा लिए होंगे। हालांकि अब इस मामले का अंत हो गया है।  

नासा ने यह तो नहीं बताया है कि स्‍पेस स्‍टेशन में टमाटर किस जगह पर मिले। यह जरूर पता चला है कि वह एक प्‍लास्टिक बैग में मिले। खास बात है कि टमाटर थोड़ा पिचक गए थे, लेकिन उनमें किसी तरह की फंगस नहीं मिली। नासा ने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। उसके कैप्‍शन में लिखा गया है कि अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक रुबियो द्वारा गलती से खो जाने के लगभग एक साल बाद 2 टमाटर बरामद किए गए हैं। इससे साबित होता है कि रुबियो ने टमाटर नहीं खाए थे। टमाटर एक प्लास्टिक बैग में पिचके हुए मिले। उनमें कोई सूक्ष्मजीव या फंगल का डेवलपमेंट नहीं था। 

एक दिलचस्‍प फैक्‍ट यह भी है कि जो टमाटर खो गए थे, उन्‍हें नासा ने बिना मिट्टी के उगाया था। स्‍पेस एजेंसी ने हाइड्रोपोनिक और एरोपोनिक पोषण तकनीकों का इस्‍तेमाल किया था। नासा कई वर्षों से स्‍पेस में सब्जियां उगाने के प्रयोग कर रही है और इसमें कामयाब भी हुई है। ये प्रयोग भविष्‍य के अंतरिक्ष मिशनों के लिए कारगर हो सकते हैं, जब एस्‍ट्रोनॉट्स को लंबे समय तक स्‍पेस में रहना होगा और पृथ्‍वी से सीमित सप्‍लाई उपलब्‍ध होगी। 

एनडीटीवी की रिपोर्ट में लिखा गया है कि स्‍पेस में बागवानी में बिजी रहने से अंतरिक्ष यात्रियों का समय अच्‍छा बीतता है और उन्‍हें इसका मनोवैज्ञानिक लाभ भी मिलता है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#महन #स #अतरकष #म #खय #हए #टमटर #मल #गए #Nasa #न #शयर #कय #वडय #दख
2023-12-18 06:49:32
[source_url_encoded