0

8 साल का बच्चा बना कुंग फू एक्सपर्ट, अब तक जीते 5 मेडल, नेशनल में हुआ चयन

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: ताइक्वांडो एक प्राचीन मार्शल आर्ट है, जिसका आनंद दुनिया भर में हर उम्र के लोग लेते हैं. यह बच्चों के लिए शारीरिक रूप से सक्रिय रहने, अनुशासन और सम्मान सीखने, और आत्मविश्वास विकसित करने का एक शानदार तरीका है. मुरादाबाद के एक 8 वर्षीय बच्चे ने इसी क्षेत्र में अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया है. वह न सिर्फ कुंग फू में माहिर हो गया है, बल्कि अब तक 5 से अधिक मेडल जीत चुका है. हाल ही में उसका चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है. यह बच्चा बचपन से ही ताइक्वांडो का शौक रखता है और अब इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है.

ताइक्वांडो एक्सपर्ट शिखर सिंह ने बताया कि वह सिर्फ 8 साल का है और पिछले 2 साल से ताइक्वांडो की प्रैक्टिस कर रहा है. उसने अब तक चार गोल्ड मेडल सहित कुल 5 से अधिक मेडल जीते हैं. शिखर का कहना है कि वह भविष्य में ताइक्वांडो के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है और ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करने का सपना देखता है. उसके माता-पिता ने हमेशा उसका सहयोग किया है, जिससे उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.

भाई से मिली ताइक्वांडो खेलने की प्रेरणा
शिखर के कोच सुमित शर्मा ने बताया कि शिखर ने अब तक 5 से 6 मेडल जीते हैं, जिनमें ओपन नेशनल प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल भी शामिल है. हाल ही में स्टेट लेवल प्रतियोगिता में भी उसने गोल्ड मेडल जीता है. अब उसका चयन जम्मू-कश्मीर में आयोजित होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है. सुमित ने कहा कि शिखर के बड़े भाई भी ताइक्वांडो सीखते थे, और उन्हें देखकर ही शिखर को भी ताइक्वांडो में रुचि जागी. तब से शिखर इस फील्ड में है और लगातार अपनी परफॉर्मेंस को बेहतर कर रहा है. भविष्य में शिखर से और भी बड़ी उपलब्धियों की उम्मीद है.

FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 14:58 IST

Source link
#सल #क #बचच #बन #कग #फ #एकसपरट #अब #तक #जत #मडल #नशनल #म #हआ #चयन
[source_link