0

800 से अधिक मोडिफाइड साइलेंसर पर चला इंदौर पुलिस का बुलडोजर, दुकानों पर एक्शन नहीं

तेज रफ्तार में चलते हुए बुलेट से गोली या पटाखे चलने की आवाज निकालने वाले साइलेंसर अक्सर लोगों को चौंकाते हैं। इसके अलावा कर्कश आवाज और आग निकलने वाले साइलेंसर आटो पार्ट्स की दुकानों में धड़ल्ले से बिक रहे हैं। यातायात पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए 800 से ज्यादा ऐसे साइलेंसर जब्त कर नष्ट किए हैं।

By Shashank Shekhar Bajpai

Edited By: Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Fri, 08 Nov 2024 01:20:32 PM (IST)

Updated Date: Fri, 08 Nov 2024 01:20:32 PM (IST)

बाइक से जब्त किए गए साइलेंसर को नष्ट करती हुई इंदौर पुलिस। फोटो- राजू पवार।

HighLights

  1. पिछले साल मोडिफाइड साइलेंसर बेचने वाली दुकानों पर भी हुई थी कार्रवाई।
  2. इस बार सिर्फ बाइक के साइलेंसर जब्त कर उन्हें नष्ट करने का हो रहा काम।
  3. आटो पार्ट्स दुकानों पर 2 से 12 हजार रुपये में बिकते हैं मोडिफाइड साइलेंसर।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। यातायात पुलिस पिछले 10 दिनों से तेज और कर्कश ध्वनि निकालने वाले मोडिफाइड साइलेंसर बुलेट में लगाकर घूमने वाले चालकों पर चालानी कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही मोडिफाइड साइलेंसर जब्त भी किए जा रहे हैं।

अब तक 825 साइलेंसर जब्त किए गए थे, जिन्हें गुरुवार को बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया गया। यातायात पुलिस ने गुरुवार दोपहर विजय नगर चौराहे के पास जब्त किए हुए 825 मोडिफाइड साइलेंसर को कतार में रखा।इसके बाद इन सभी पर बुलडोजर चलाकर इन्हें नष्ट कर दिया।

naidunia_image

दुकानों पर नहीं हो रही कार्रवाई

इधर, प्रशासन और पुलिस की नाक के नीचे आटो पार्ट्स दुकानों पर दो से 12 हजार रुपये में अलग-अलग तरह के मोडिफाइड साइलेंसर बिना किसी रोक-टोक के बिक रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो पा रही है। बता दें कि पिछले साल यातायात विभाग ने ही कई दुकानों से सैकड़ों की संख्या में मोडिफाइड साइलेंसर जब्त किए थे।

मगर, जिन दुकानों से वाहन चालक मोडिफाइड साइलेंसर खरीदकर लगवा रहे हैं, वहां कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि पिछले वर्ष ही मई माह में यातायात पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई की थी। अलग-अलग आटो पार्ट्स की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए मोडिफाइड साइलेंसर को जब्त किए थे। इसके अलावा दो दुकानदारों पर 70 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था। मगर, इस बार ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

naidunia_image

दो से 10 हजार रुपये तक के साइलेंसर

शहर में कई आटो पार्ट्स की दुकानों पर आसानी से कई तरह के मोडिफाइड साइलेंसर दो से 10 हजार रुपये में उपलब्ध हैं। जिसमें इंदौरी, पंजाबी, डाल्फिन, शार्ट बाटल, लांग बाटल, आग उगलने वाले आदि मोडिफाइड साइलेंसर है। किसी साइलेंसर में बेस अधिक होता है, तो किसी में तेज आवाज। तो कोई साइलेंसर गोली और पटाखे जैसी आवाज निकालते हैं।

इधर होती है खानापूर्ति

शहर में ध्वनि प्रदूषण की निगरानी करने की जिम्मेदारी मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पास है। बोर्ड ने शहर में अलग-अलग जगह पर ध्वनि प्रदूषण मापने के लिए यंत्र भी लगाए हैं। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एसएन द्विवेदी ने बताया कि वाहनों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को लेकर समय-समय पर जांच की जाती है।

उन्होंने बताया कि खामी मिलने पर आरटीओ को सूचित किया जाता है। ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई का अधिकारी यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को है। हम सिर्फ मॉनिटिरंग करते हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-police-bulldozer-ran-on-more-than-800-modified-silencers-in-indore-8358520
#स #अधक #मडफइड #सइलसर #पर #चल #इदर #पलस #क #बलडजर #दकन #पर #एकशन #नह