0

82 साल के हुए अमिताभ बच्चन: जलसा से निकलकर फैंस से मुलाकात की, आधी रात से फूल-केक लेकर बंगले के बाहर जमा हो रहे हैं फैंस

47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज 82 साल के हो चुके हैं। इस खास मौके पर बिग बी ने जलसा के बाहर आकर फैंस से मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद दिया। सामने आए वीडियो में फैंस अमिताभ बच्चन के बड़े-बड़े पोस्टर लिए उनके नाम का शोर करते नजर आए हैं।

बिग बी अपने जन्मदिन के लिए दोपहर को जलसा के बाहर आए। पीच कुर्ता और मल्टीकलर शॉल लपेटे हुए बिग बी ने हाथ जोड़ते हुए फैंस का अभिवादन किया। कई फैंस उनके लिए फूल और केक लेकर पहुंचे, तो वहीं उनकी फिल्मों के पोस्टर भी घर के बाहर आम थे। बच्चन-बच्चन की गूंज साफ तौर पर सुनाई दी।

देखिए जलसा के बाहर आए अमिताभ की झलक-

बताते चलें कि 82 साल के अमिताभ बच्चन के पास आंख मिचोली- 2, वेट्टियन (तमिल), ब्रह्मास्त्रः पार्ट 2 जैसी बड़ी फिल्में हैं। आखिरी बार बिग बी फिल्म कल्कि 2898 AD में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने अश्वत्थामा का रोल प्ले किया था।

अमिताभ बच्चन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-

संडे को शूटिंग नहीं करते बिग बी:साल में दो बार जन्मदिन मनाते हैं; मेकअप मैन के कहने पर फ्री में भोजपुरी फिल्म की

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज 82 साल के हो चुके हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी बिग बी अपने समकालीन अभिनेताओं में सबसे ज्यादा एक्टिव हैं। 80 के दशक के ज्यादातर स्टार्स धर्मेंद्र, जीतेंद्र जैसे सभी सितारों की चमक फीकी पड़ गई, लेकिन अमिताभ बच्चन की आज भी बरकरार है।’ पूरी खबर पढ़िए…

रतन टाटा ने अमिताभ की फिल्म पर लगाए थे पैसे:फ्लॉप हुई थी 2004 में रिलीज हुई ‘ऐतबार’, टाटा को हुआ था करोड़ों का नुकसान

इंडस्ट्रियलिस्ट रतन टाटा के निधन से पूरा देश शोक में है। रतन कमाल के बिजनेसमैन होने के साथ-साथ फिल्मों में भी दिलचस्पी रखते थे। हालांकि, उन्होंने अपनी पूरी लाइफ में बॉलीवुड की सिर्फ एक ही फिल्म में पैसा लगाया। यह फिल्म थी अमिताभ बच्चन की ‘ऐतबार’। पूरी खबर पढ़िए…

Source link
#सल #क #हए #अमतभ #बचचन #जलस #स #नकलकर #फस #स #मलकत #क #आध #रत #स #फलकक #लकर #बगल #क #बहर #जम #ह #रह #ह #फस
2024-10-11 13:15:27
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/amitabh-bachchan-turns-82-met-fans-outside-jalsa-for-celebration-133788905.html