0

84 दिनों तक डेली 3GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, 5G, Netflix फ्री बेनिफिट के साथ Airtel का नया प्लान!

Bharti Airtel ने हाल ही में अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो में कई धांसू प्लान जोड़े हैं। कंपनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर है जिसने यूजर फ्रेंडली कई प्लान लॉन्च किए हैं। ये प्लान लम्बी वैधता के साथ भरपूर डेटा, OTT जैसे बेनिफिट के साथ आते हैं। आज हम आपको कंपनी के एक ऐसे ही धांसू प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बेनिफिट्स किसी भी यूजर को लुभा सकते हैं। 

Airtel अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा प्लान पेश करती है जो लम्बे समय तक कमाल के बेनिफिट्स लाता है। लम्बी वैलिडिटी, अनलिमिटिड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स इसमें शामिल है। Airtel के Truly Unlimited प्रीपेड प्लान्स में शामिल यह पैक 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। यानी इस प्लान में यूजर को कंपनी लगभग 3 महीने की वैधता दे रही है। इसे Airtel की ऑफिशियल वेबसाइट, या Airtel Thanks App के माध्यम से 1798 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

Airtel यह प्लान यूजर को डेली बेसिस पर 3GB डेटा देता है। यह एक अनलिमिटिड कॉलिंग प्लान है। प्लान में यूजर को 84 दिनों तक रोजाना 100 Free SMS का बेनिफिट मिलता है। साथ ही अगर आपके स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट है तो कंपनी अनलिमिटिड 5G डेटा भी इसमें दे रही है। कंपनी ने एक और बेनिफिट यूजर्स के लिए जोड़ा है। अब एयरटेल स्पैम से यूजर्स को फ्री में एक सेफ्टी दे रही है। स्पैम कॉल्स और मैसेज से अलर्ट यूजर को मिलता रहता है। 

इस Airtel प्लान में आपको Netflix का बेसिक सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। साथ ही Airtel Xtreme सब्सक्रिप्शन मिल रहा है जिसमें आप मनोरंजन संबंधी कॉन्टेंट देख सकते हैं। प्लान के साथ आपको Apollo 24|7 Circle का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। 

Free HelloTunes का सब्सक्रिप्शन भी इसमें मिलता है जिससे आप किसी भी मनपसंद गाने को अपनी हैलो ट्यून की तरह सेट कर सकते हैं। वहीं, अगर आप म्यूजिक सुनने के ज्यादा शौकीन हैं तो यह प्लान आपको Wynk Music का लाभ भी देता है। जिसके माध्यम से आप लेटेस्ट गानों को सुन सकते हैं। प्लान की और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#दन #तक #डल #3GB #अनलमटड #कलग #Netflix #फर #बनफट #क #सथ #Airtel #क #नय #पलन
2024-11-09 11:30:28
[source_url_encoded