0

85, 55 इंच डिस्प्ले के साथ Redmi Smart TV X Series लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi ने अपनी टीवी लाइनअप 2025 Redmi Smart TV X सीरीज की घोषणा की है। इस सीरीज में 55 इंच से लेकर 85 इंच तक 4 मॉडल शामिल हैं। नई सीरीज में 240Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4K पैनल दिए गए हैं। ये टीवी Xiaomi HyperOS 2 पर काम करते हैं। इन टीवी में MT9655 फ्लैगशिप चिपसेट और क्वाड कोर A73 प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Redmi Smart TV X Series Price

Redmi Smart TV X Series के 55 इंच मॉडल की कीमत CNY 2,179 (लगभग 25,395 रुपये) और 85 इंच मॉडल की कीमत CNY 4,799 (लगभग 55,936 रुपये) है। ये टीवी सीरीज बिक्री के लिए वर्तमान में चीनी बाजार में उपलब्ध है। हालांकि, ग्लोबल उपलब्धता के बारे में वर्तमान में कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जल्द रिलीज होने की संभावना है।

Redmi Smart TV X Series Specifications

Redmi Smart TV X Series में 4K Ultra HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 240Hz तक है। टीवी स्मूथ विजुअल प्रदान करता है जो कि गेमिंग और मूवी देखने के दौरान बेहतर साबित होते हैं। वाइड कलर गेमट और ट्रू कलर डिस्प्ले सटीक और वाइब्रेंट कलर रिप्रोडक्शन सुनिश्चित करते हैं। Xiaomi का खुद का डायनामिक कंट्रास्ट एन्हांसमेंट एल्गोरिदम बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए ब्राइटनेस और कंट्रास्ट लेवल को और ज्यादा कस्टमाइज करता है। Redmi Smart TV X सीरीज 4K एचडीआर डिकोडिंग और डॉल्बी विजन का सपोर्ट करती है, जिससे घर में ही सिनेमा जैसी क्वालिटी वाले विजुअल मिलते हैं। DTS:X सर्टिफिकेशन के साथ 25W स्टीरियो साउंड सिस्टम इमर्सिव ऑडियो प्रदान करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में टीवी Xiaomi HyperOS 2 पर काम करता है, जिससे होम अप्लायंसेज और व्हीकल के साथ कई स्मार्ट डिवाइसेज के साथ इंटीग्रेटेड हो सकता है। इसके अलावा टीवी में एक एआई एसिस्टेंट Xiao Ai भी शामिल है जो कि कॉल्स के साथ टीवी को म्यूट करने से लेकर कंटेंट के हिसाब से रूम लाइटिंग को एडजेस्ट करता है। इससे Redmi Smart TV X Series स्मार्ट होम्स के लिए एक सेंट्रल हब बनता है। गेमर्स के लिए FreeSync प्रीमियम सर्टिफिकेशन दिया गया है, जिससे जो कि इनपुट लेग को 4ms तक कम करता है।

इन टीवी में MT9655 फ्लैगशिप चिपसेट और क्वाड कोर A73 प्रोसेसर दिया गया है। इन टीवी में 4GB RAM और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाईफाई 6, NFC, तीन HDMI 2.1 पोर्ट, ALLM और VRR टेक्नोलॉजी दी गई है। कई प्रमुख एकेडमिक इंस्टीट्यूशन के साथ साझेदारी से Xiaomi ने व्यूअर्स की आई प्रोटेक्शन के लिए किंगशान आई केयर टेक्नोलॉजी तैयार की है। यह फीचर स्क्रीन की ब्राइटनेस, कंट्रास्ट और ब्लू लाइट एमिशन को ऑप्टिमाइज करती है, जिससे लंबे समय तक देखने के दौरान आई स्ट्रेन कम होता है। टीवी विजुअल फ्रेंडलीनेस के लिए सर्टिफाइड हैं।

Source link
#इच #डसपल #क #सथ #Redmi #Smart #Series #लनच #जन #कमत #और #सपसफकशस
2024-11-25 04:48:32
[source_url_encoded