0

9वीं में पढ़ने वाले स्कूली छात्र की हत्या: 8वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट ने मारा चाकू, आरोपी गिरफ्तार – Jabalpur News

जबलपुर में 2 स्कूली छात्रों का इस कदर विवाद हुआ कि एक ने दूसरे की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना शहपुरा थाना के ग्राम नटवारा की है, जहां 2 दिन पहले दो छात्रों का आपस में विवाद हुआ था, इसके बाद आरोपी ने मृतक को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी थ

.

जानकारी के मुताबिक के मृतक छात्र रोहित प्रजापति नौवीं कक्षा में पढ़ता था, आरोपी भी उसी स्कूल का आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्रा है। दो दिन पहले इनका विवाद भी हुआ था। दोनों ही छात्र आपस में स्कूल भिड़ गए थे, इसके बाद नाबालिग आरोपी छात्र ने रोहित को जान से मारने की धमकी भी दी थी। गुरुवार की दोपहर को आरोपी नाबालिग छात्र चाकू लेकर आया था। शाम को जैसे ही स्कूल की छुट्टी हुई, तो दोनों ही छात्र बाहर निकले, इसके बाद 15 साल के छात्र ने राहुल पर चाकू से हमला कर दिया।

शहपुरा थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलती ही स्टाफ मौके पर पहुंचा और तुरंत की घायल हो इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी नाबालिग़ छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और विवाद की असल वजह की जांच की जा रही है।

#9व #म #पढन #वल #सकल #छतर #क #हतय #8व #कलस #म #पढन #वल #सटडट #न #मर #चक #आरप #गरफतर #Jabalpur #News
#9व #म #पढन #वल #सकल #छतर #क #हतय #8व #कलस #म #पढन #वल #सटडट #न #मर #चक #आरप #गरफतर #Jabalpur #News

Source link