0

9 साल के बच्चे पर जंगली जानवर ने किया हमला: मां ने बचाया, कहा- चीता था, अधिकारी बोले- तेंदुआ भी हो सकता – Sheopur News

घटना विजयपुर में ऊमरीकला गांव की है।

श्योपुर जिले के विजयपुर में ऊमरीकला गांव में एक जंगली जानवर ने 9 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। घटना रविवार रात करीब 8 बजे की है।

.

बच्चे की मां का कहना है कि मेरा बेटा अविनाश धाकड़ घर के गेट की बाउंड्री पर बैठा था। तभी चीता उसे घसीटने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान मैं पास में मवेशियों को चारा डाल रही थी। मैंने देखा तो तुरंत दौड़ी और बच्चे को बचाया। बेटे के सिर, चेहरे और हाथों में गहरी चोटें आई हैं।

बच्चा ग्वालियर रेफर

गंभीर हालत में घायल बच्चे को प्राथमिक इलाज के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

अधिकारी बोले- तेंदुए या चीते ने किया होगा हमला

घटना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची है। अधिकारियों का कहना है कि हमला तेंदुए या चीते ने किया होगा। लेकिन बच्चे की मां का दावा है कि यह चीता था। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

#सल #क #बचच #पर #जगल #जनवर #न #कय #हमल #म #न #बचय #कह #चत #थ #अधकर #बल #तदआ #भ #ह #सकत #Sheopur #News
#सल #क #बचच #पर #जगल #जनवर #न #कय #हमल #म #न #बचय #कह #चत #थ #अधकर #बल #तदआ #भ #ह #सकत #Sheopur #News

Source link