0

9 साल बाद कपिल शर्मा की सीक्वल फिल्म हुई शुरू: ‘किस किसको प्यार करूं’ से किया था डेब्यू, अब पार्ट 2 में आएंगे नजर

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

2015 में कपिल शर्मा ने फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को ऑडियंस ने बहुत पसंद किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

अब 9 साल बाद, कपिल शर्मा और अब्बास-मस्तान एक बार फिर साथ आए हैं सीक्वल ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के लिए।

फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। इस बार कपिल के किरदार पर खास ध्यान दिया जाएगा, जहां ऑडियंस को कॉमेडी और कन्फ्यूजन का मिश्रण देखने मिलेगा। पहली फिल्म की तरह इस बार भी फिल्म में कई फीमेल एक्टर्स नजर आएंगी। फिलहाल कास्टिंग का काम जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स इस बार भी कपिल के साथ कुछ नई एक्ट्रेसेस को कास्ट करने की सोच रहे हैं। फिल्म की कहानी कपिल के किरदार के इर्द-गिर्द घूमेगी, जहां वह फिर से किसी बड़े कन्फ्यूजन में फंसे हुए दिखेंगे। रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी का अच्छा तालमेल होगा, और मेकर्स की कोशिश होगी कि ऑडियंस को पहले से ज्यादा हंसी आए। कपिल के किरदार को नई चुनौतियों का सामना करते हुए भी दिखाया जाएगा।

इस बार फिल्म में एक्टर मनजोत सिंह भी शामिल हैं, जिन्हें ‘फुकरे’, ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्मों में उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है।

पहली फिल्म में क्या था खास?

पहली फिल्म में कपिल शर्मा ने एक ऐसे युवक का किरदार निभाया था, जो गलती से तीन लड़कियों से शादी करते है और अपनी जिंदगी के इस सीक्रेट को छुपाने की कोशिश करता है। फिल्म में कपिल के साथ एली अवराम, सिमरन कौर मुंडी और मंजरी फडनिस मुख्य भूमिकाओं में थीं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#सल #बद #कपल #शरम #क #सकवल #फलम #हई #शर #कस #कसक #पयर #कर #स #कय #थ #डबय #अब #परट #म #आएग #नजर
2025-01-25 10:28:48
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fkapil-sharmas-sequel-film-starts-after-9-years-134356009.html