मध्य प्रदेश में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने पदोन्नति की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अतुल मिश्रा के नेतृत्व में जबलपुर में कर्मचारियों ने रैली निकाली। रैली के बाद जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
.
अतुल मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में पिछले 9 वर्षों से कर्मचारियों की पदोन्नति रुकी हुई है। इस समस्या के समाधान के लिए तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ प्रदेश के सभी जिलों में ज्ञापन दे रहा है। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर यह अभियान पूरे मध्य प्रदेश में चलाया जा रहा है।
#सल #स #रक #पदननत #क #वरध #म #करमचर #सगठन #रल #नकलकर #कलकटर #क #सप #जञपन #परदशभर #म #आदलन #जर #Bhopal #News
#सल #स #रक #पदननत #क #वरध #म #करमचर #सगठन #रल #नकलकर #कलकटर #क #सप #जञपन #परदशभर #म #आदलन #जर #Bhopal #News
Source link