0

बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई: तीन लोग घायल, एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया – Neemuch News

मनासा नगर के बायपास रोड स्थित भाटखेड़ी नाके पर रविवार को एक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए शहर के शासकीय अस्पताल लाया गया।

.

घटना रविवार दोपहर की है जब बाइक सवार वेद प्रकाश पिता रामधनी पांडे 35 वर्ष, अपनी पत्नी किरण पति वेद प्रकाश पांडे और प्रियंका पति दयाशंकर पांडे तीनों निवासी मंदसौर आ रहे थे। तभी उनकी बाइक और संतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को राहगीरों ने तत्काल मनासा के शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया।

जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कर लिया। जबकि गंभीर हालत में वेद प्रकाश पांडे को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वेदप्रकाश के पैर में गम्भीर चोट आई है।

#बइक #असतलत #हकर #दरघटनगरसत #हई #तन #लग #घयल #एक #क #जल #असपतल #रफर #कय #गय #Neemuch #News

Source link