मुरैना में नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर 55 फीट ऊंचे ज्ञान तीर्थ मंदिर पर भगवान आदिनाथ की प्रतिमा का महामस्तक अभिषेक किया गया। रविवार को हुए इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर व सांसद शिवमंगल सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।
.
बता दें कि, नेशनल हाईवे ग्राउंड 44 पर जैन धर्म के प्रतीक भगवान एकनाथ की विशाल मूर्ति बनी हुई है। यह मूर्ति 13 फीट ऊंची लंबी है। जिस ज्ञान तीर्थ मंदिर पर मूर्ति विराजमान है, उसकी ऊंचाई जमीन से 55 फीट ऊंची है। कार्यक्रम के दौरान युगलमुनि शिवानंदी तथा प्रशमानंदी द्वारा पूरा कार्यक्रम संचालित किया गया था। कार्यक्रम में लगभग एक सैकड़ा श्रद्धालु मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर तथा सांसद शिवमंगल सिंह तोमर भी मौजूद थ
एक कलश की कीमत 11000 रुपए
महामस्तक अभिषेक के दौरान कलशो से भगवान आदिनाथ का अभिषेक किया जा रहा था। यह कलश श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए थे। एक कलश की राशि 11000 रुपए थी। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने पर चढ़कर भाग लिया।
#भगवन #आदनथ #क #महमसतक #अभषक #जञन #तरथ #मदर #म #हए #करयकरम #म #वधनसभ #अधयकष #तमर #रह #मजद #Morena #News
Source link