अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर पकड़ाया: दर्जनों चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार; खनिज विभाग को सौंपा – Chhatarpur (MP) News

अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर पकड़ाया:  दर्जनों चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार; खनिज विभाग को सौंपा – Chhatarpur (MP) News

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड पर सोमवार की सुबह CSP ने अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की। रेट माफियाओं को कार्यवाही की जानकारी मिलते ही वो दर्जनों ट्रैक्टर लेकर मौके से रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने सिर्फ एक रेत से भरा हुआ बिना नंबर का

.

उसके बाद खनिज विभाग को सूचना देकर सौंप दिया है। वही खनिज विभाग की टीम ने सिविल लाइन थाने में पहुंचकर अवैध रेत से भरे हुए ट्रैक्टर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, शहर की सटई रोड पर सोमवार की सुबह 10 बजे सीएसपी अमन मिश्रा ने अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों पर छापेमार कार्रवाई की। हालांकि, पुलिस की छापेमार कार्रवाई की जानकारी रेत माफियाओं को लग गई और अवैध रेत से भरे दर्जनों ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग गए। पकड़ाया हुआ एक महिंद्रा ट्रैक्टर सटई रोड निवासी विशाल मिश्रा का बताया जा रहा है।

सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि अवैध रेत परिवाहन करने की जानकारी मिली थी। कार्यवाही करते हुए एक ट्रैक्टर को सटई रोड से जब्त कर खनिज विभाग को सौंप दिया है। जिस पर खनिज की कार्रवाई की जा रही है। सहायक खनिज अधिकारी रमाकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने रेत से भरा हुआ एक महिंद्रा को जब्त किया था। जिस पर कार्रवाई की जा रही है।

#अवध #रत #स #भर #एक #टरकटर #पकड़य #दरजन #चलक #टरकटर #लकर #मक #स #फरर #खनज #वभग #क #सप #Chhatarpur #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *