उज्जैन में वर्द्ध दम्पत्ति को डिजिटल अरेस्ट कर ढाई करोड़ रुपए की ठगी के सनसनीखेज मामले में उज्जैन पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने राजस्थान के पुष्कर से एक युवती को गिरफ्तार किया है। जिसने 30 हजार रुपए के लालच में अपना बैंक अकाउंट किराए पर दिया था
.
13 सितंबर को उज्जैन की मंगल कॉलोनी निवासी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सेवानिवृत्त अधिकारी 76 वर्षीय रवींद्र कुलकर्णी को अश्लील वीडियो और मणि लांड्रिंग में फ़साने की धमकी देते हुए साइबर ठगों ने वर्द्ध और उनकी पत्नी को डिजिटल अरेस्ट कर 2 करोड़ 55 लाख की ठगी करते हुए राजस्थान कर्णाटक जम्मू कश्मीर के खातों में रुपए ट्रांसफर करा लिए थे। पुलिस ने मामले में जाँच शुरू की जिसके बाद राजस्थान की एक महिला को गिरफ्तार किया है। कुलकर्णी के केस में राजस्थान स्थित पुष्कर की सेठा बाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में दो और आरोपीयों को भी हिरासत में लिया है।
21 लाख रुपए आये थे खाते में- रविंद्र कुलकर्णी से 2.50 करोड़ ठगने वालो ने सात खातों में राशी ट्रांसफर करवाई थी। इन्हीं में पुष्कर निवासी सेठा बाई को गिरफ्तार किया है। सेठा बाई ने 30 हजार रूपए में अकाउंट किराए से दिया था।
ये था पूरा मामला – मंगल कॉलोनी निवासी 76 वर्षीय रविन्द्र कुलकर्णी हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड से सेवानिवृत्त अधिकारी है। 10 सितंबर को वह पत्नी अनामिका के साथ घर पर थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर कॉल आया, जिसमें बताया कि मुम्बई के तिलक नगर थाने व क्राइम ब्रांच में उनके खिलाफ पोर्न वीडियो का केस दर्ज है। जिसमें 3 साल जेल और 5 लाख तक का जुर्माना हो सकता है। जिसके बाद कुलकर्णी ने 2 करोड़ 55 लाख 50 हजार की राशि बदमाशो के खाते में RTGS कर दी थी।
#ढई #करड़ #ठगन #क #ममल #म #पषकर #स #महल #गरफतर #हजर #रपए #म #महल #न #अपन #बक #अकउट #करए #पर #दय #थ #Ujjain #News
Source link