6 नाबालिगों को दिल्ली से लेकर आई पुलिस: एनजीओ की मदद से पुलिस ने की कार्रवाई; परिजनों को सौंपा – Dindori News

6 नाबालिगों को दिल्ली से लेकर आई पुलिस:  एनजीओ की मदद से पुलिस ने की कार्रवाई; परिजनों को सौंपा – Dindori News

अमरपुर पुलिस सोमवार को 6 नाबालिग लड़कियों को दिल्ली से लेकर डिंडोरी पहुंची और उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने प्रेस कान्फ्रेस कर जानकारी दी। पुलिस अभी अपहरणकर्ता की तलाश में जुटी है।

.

डेढ़ महीने पहले अमरपुर क्षेत्र से गायब हुई थी नाबालिग

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने बताया कि अमरपुर पुलिस को 9 सितंबर को नाबालिग के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद तत्काल टीम गठित कर जांच शुरू की गई। तो नाबालिग की लोकेशन दिल्ली में पर मिली। तो उसे बरामद कर लिया गया था। इसके बाद टीम को पांच अन्य नाबालिगों की सूचना मिली तो उन्हें भी बरामद किया गया। इसमें एक नाबालिग मंडला जिले की है।

जन साहस एनजीओ की मदद से टीम दिल्ली पहुंची तो पांच अन्य नाबालिग दूसरे के घरों में काम करती हुई मिली। पुलिस ने लोकल पुलिस की मदद से 6 नाबालिगों को बरामद कर सकुशल डिंडौरी लेकर आई है।

पुलिस जांच कर रही है कि आखिर कैसे नाबालिग दिल्ली पहुंचीं और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। टीम में सहायक उपनिरीक्षक अतुल हरदहा, प्रधान आरक्षक हेमंत सर्वे, आरक्षक उमेश मार्को जन साहस एनजीओ से महेश सुरेश्वर की भूमिका रही।

#नबलग #क #दलल #स #लकर #आई #पलस #एनजओ #क #मदद #स #पलस #न #क #कररवई #परजन #क #सप #Dindori #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *