नीमच पहुंची प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया: भादवा माता में विकास कार्यों का किया निरीक्षण, जिला योजना समिति की बैठक में भी लिया भाग – Neemuch News

नीमच पहुंची प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया:  भादवा माता में विकास कार्यों का किया निरीक्षण, जिला योजना समिति की बैठक में भी लिया भाग – Neemuch News

नीमच जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया आज पहली बार जिला आगमन पर पहुंची। प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया देर रात को ही नीमच के सर्किट हाउस पर पहुंच गई थी। जहां रात्रि विश्राम के बाद सुबह उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता और आम लोगों से मुलाकात की और उनकी सम

.

इसके बाद प्रभारी मंत्री प्रसिद्ध आरोग्य तीर्थ महामाया मां भादवामाता मंदिर पहुंची। जहां परिसर में मास्‍टर प्‍लान के तहत निर्माणाधीन विभिन्‍न विकास व निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर, जायजा लिया। उन्‍होने निर्माणाधीन कार्य तेजी से पूरा करवाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने आस्‍था भवन में मंदिर निर्माण कार्यों, मास्‍टर प्‍लान के बारे में कलेक्‍टर से चर्चा की।

कलेक्‍टर ने अवगत कराया, कि भादवामाता में लगभग 26 करोड़ की लागत से विभिन्‍न निर्माण कार्य करवाएं जा रहे है। जनसहयोग से मंदिर एवं शिखर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। कलेक्‍टर ने भादवामाता में अन्‍न क्षेत्र प्रसादालय, दर्शनहॉल मण्‍डपम, संजीवनी व्‍दार निर्माण, कृपा पथ निर्माण, विश्रृांति स्‍थल, आरोग्‍य प्रसादालय निर्माण, आगम निर्गम पथ निर्माण, कॉरिडोर निर्माण आदि विभिन्‍न कार्यों के बारे में प्रभारी मंत्री को विस्‍तार से जानकारी दी।

कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा एवं एसपी अंकित जायसवाल ने प्रभारी मंत्री को संस्‍थान की तरफ से महामाया मॉ भादवामाता की तस्‍वीर भेंट की और सरपंच मिट्ठुबाई सुरावत ने अंगवस्‍त्रम भेंटकर, स्‍वागत किया। मंत्री ने यहां पौधारोपण भी किया। वही नीमच के शबरी धाम पर मॉ शबरी के मंदिर में दर्शन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को सम्‍बोधित किया।

इसके बाद कलेक्‍टोरेट नीमच में आयोजित एक कार्यक्रम में नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत 10 लाख की लागत का नवीन ड्रोन, ड्रोन पायलट दीदीयों को प्रदान किया। साथ ही 5 स्‍व-सहायता समूह की महिलाओं को 88 लाख रुपये और 192 स्‍व–सहायता समूहों को 38.40 लाख के चेक भी वितरित किए।

इसके बाद कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री ने भाग लिया। जिसमें विभिन्न विभागों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन व्‍दारा संचालित विभिन्‍न जनकल्‍याणकारी योजनाओं का जमीनी स्‍तर पर पूरी पारदर्शिता के साथ क्रियान्‍वयन सुनिश्चित किया जाए। योजनाओं के क्रियान्‍वयन के संबंध में समय-समय पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराते रहे।

प्रभारी मंत्री ने जिला योजना समिति की बैठक में कृषि, उद्यानिकी, एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की समीक्षा विस्तार से की। बैठक में सांसद सुधीर गुप्‍ता, विधायक नीमच दिलीप सिंह परिहार, विधायक मनासा अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जनसिह चौहान, विधायक जावद प्रतिनिधि सचिन गोखरू, बीजेपी जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, एवं जिला योजना समिति के सदस्‍यगण, कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एवं अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

देखें तस्वीरें…

#नमच #पहच #परभर #मतर #नरमल #भरय #भदव #मत #म #वकस #करय #क #कय #नरकषण #जल #यजन #समत #क #बठक #म #भ #लय #भग #Neemuch #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *