0

बिजुरी में मिला महिला का शव: 20 सितंबर से लापता थी महिला; पुलिस जांच में जुटी – Anuppur News

जिले के बिजुरी थाना का अंतर्गत एक महिला का शव मिला है। शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। बिजुरी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

.

बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया माइनस गलैया टोला वार्ड 6 के पास एक महिला का शव मिला है। शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। शव की पहचान सरोज उर्फ मुन्नी कोल पति स्वर्गीय प्रदीप कोल निवासी गलैया टोला के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि महिला 20 सितंबर से ही लापता थी। जिसकी तलाश कर रहे थे। सोमवार सुबह उसका शव मिला है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिजुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाकर मामले की जांच कर रही है।

#बजर #म #मल #महल #क #शव #सतबर #स #लपत #थ #महल #पलस #जच #म #जट #Anuppur #News

Source link